भीलवाड़ा। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं शाहपुरा-बनेड़ा क्षेत्र के विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि समरसता आज के दौर की आवश्यकता है। और इससे राष्ट्रीय एकता की भावना को बल मिलता है। विधायक मेघवाल मंगलवार को सर्किट हाउस में जनअधिकार मंच, महादेव मित्र मंडल द्वारा 11 हजार हनुमान चालीसा वितरण महाअभियान की शुरूआत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समरसता को आंदोलन के रूप में क्रियान्विति करने वाले सभी सम्मान और बधाई के पात्र है इसके लिए उन्होंने गौरव जीनगर और उनके साथीगणों को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि हिन्दूस्तान की मिट्टी में पैदा होने वाला हर व्यक्ति व राजनीति में काम करने वाले सभी धर्मो को मानते है और विश्वास रखते है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा के तथा मीडिया के साथी उपस्थित थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, भाजपा नेता एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, भाजपा के पूर्व महामंत्री कल्पेश चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट, पूर्व सरपंच हरफूल जाट, जन अधिकार मंच और महादेव मित्र मंडल के गौरव जीनगर एवं नारायण समेलिया, शम्भू कीर, राजेश सिसोदिया, शंकर सिंह, गजेन्द्र सिंह, दिनेश छिपा, प्रेम, भगवती चण्डालिया, विजेश, रवि, लकी, लोकेश बसिठा, अजय, प्रवीण सोनी, नारायण लाल रेगर, शंभूलाल कीर, शिव कुमावत, महावीर, अक्षय सोनी, तुषार सेन, पर्वत सिंह, राजवीर सिंह, दीपक आचार्य आदि मौजूद थे।