14 साल की बच्ची की दर्दनाक कहानी: 14 साल की बच्ची.... 100 बार हुआ रेप.... बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म.... फिर हुआ ये.... यहां दिखाई जाएगी लड़की की दर्दनाक सच्ची कहानी पर बनी फिल्म.....



मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के अलावा रीजनल फिल्म्स का भी बोलबाला हो रहा है। 12 जुलाई को होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में  'धूम्ककुड़िया' प्रदर्शित होने जा रही है। धूम्ककुड़िया 14 साल की आदिवासी लड़की की कहानी है, जिसका 100 से ज्यादा बार रेप हुआ था। उसे मजबूरत एक बाथरूम में बच्चे को जन्म देना पड़ा। फिल्म धुमकुड़िया में झारखंड की एक 14 साल की लड़की के जीवन की सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है।

'धूम्ककुड़िया' के डायरेक्टर नंदलाल ने ये फिल्म बनाने के लिए अपनी सारी सेविंग्स खर्च कर दी थी। उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 3.5 करोड़ के बजट पर बनी है, जो काफी नहीं थे। कि एक सच्ची घटना पर आधारित है। नंदलाल ये भी बता चुके हैं कि वो इस लड़की की कहानी सुनकर इतने दुखी हो गए थे कि डिप्रेशन में चले गए थे। वो अमेरिका में थे और 2003 में आदिवासी लोक संगीत के रिसर्च को लेकर अपने गांव लौटे थे, तभी उन्होंने इस लड़की की कहानी सुनी थी जो मानव तस्करी का शिकार हो गई थी।


बता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स में रिंकल कच्चप और प्रद्युमन नायक जैसे कलाकार शामिल हैं। नंदलाल ने बताया कि जब उन्होंने लड़की से बात की तो पहले वो शांत रही और किसी से भी बात करने की इच्छुक नहीं थी लेकिन जब उसे मेकर्स पर भरोसा हो गया तब उसने अपनी कहानी बताई कि किस तरह उसे कई बार बेचा गया और जब वो प्रेग्नेंट हो गई तो एक कमरे में बंद कर दिया गया, जहां उसने बाथरूम एक बच्चे को जन्म दिया... लेकिन इसके बाद उसने अपनी सारी हिम्मत बटोर कर वहां से भागने का फैसला किया और रांची की ट्रेन लेकर, किसी तरह अपने गांव पहुंच गई।

 

6sxrgo

नंदलाल नायक पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित लोक कलाकार मुकुंद नायक के बेटे ने कहा, 'मैं आदिवासी संगीत के बारे में जानने के लिए झारखंड के एक गांव में गया था। उस दौरान मैं 14 साल की एक लड़की से मिला। गांव के लोग बड़ी ही उत्सुकता के साथ मेरी कहानी सुनने के लिए मेरे पास आ रहे थे। लेकिन यह बच्ची बेहद शांत थी और किसी भी चीज को लेकर इच्छुक नहीं थी।'

नंदलाल के मुताबिक उन्होंने धीरे-धीरे बच्ची का विश्वास जीता। इसके बाद बच्ची ने बताया कि किस तरह से उसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जरिए दिल्ली ले जाया गया था और वहां उसका यौन शोषण हुआ। नंदलाल ने कहा, 'उसकी कहानी सुनने के बाद मेरी पूरी दुनिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी।' उन्होंने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट हुई तो उसे एक जगह बंद कर दिया गया था। उसने वहां एक स्नानघर में बच्चे को जन्म दिया और बच्चे को सूटकेस में बंद कर किसी तरह से वहां से निकली और रांची के लिए ट्रेन पकड़ी। उसके बाद कई बसें बदलीं और कई किलोमीटर का सफर तय करने के बाद अपने गांव पहुंची। 

नंदलाल ने कहा, 'मैंने उसे गोद लेने का फैसला किया। कुछ महीनों के लिए मैं अमेरिका चला गया, लौटने पर मुझे पता चला कि उसे कई बार बेचा जा चुका है और उसकी हत्या करने से पहले उसके साथ 100 से अधिक बार दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद मैं डिप्रेशन में चला गया और मैंने आदिवासी संगीत पर अपने अनुसंधान को छोड़ दिया। फिर मैंने उसकी जिंदगी पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया। इससे पहले मैं कई बड़े फिल्म निर्देशकों और कलाकारों के साथ काम कर चुका था, लेकिन यह फिल्म बनाने में किसी ने मेरी मदद नहीं की।'



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....

25/Apr/2024

उर्स शरीफ - तकिया - हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह, वली, रह, अलै. का, इस साल सालाना उर्स 20, 21 व 22 मई 2024 को मनाया जाएगा