CG अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश: ‘हल्दीराम’ की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी.... बिहार से अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 3 गिरफ्तार.... तरीका जान हो जाएंगे हैरान......

बिलासपुर। आधुनिक तरीके से सायबर अपराध करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में है। हल्दीराम के प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। मास्टरमाइंड सहित 03 आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर को सफलता मिली है। 11 नग मोबाइल ,दर्जनों सिम कार्ड ,दो लैपटॉप बैंक के खातों सहित नगदी 30,000 जप्त किया गया है। गिरोह ने देशभर के विभिन्न राज्य सहित छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सहित रायपुर गरियाबंद देवभोग एवं बस्तर जिले के लोगों को शिकार बनाया है।

हल्दीराम के अतिरिक्त देश की प्रसिद्ध कंपनियों ’’अमूल दूध’’ ’’ब्रिटानिया बिस्किट’’ ’’हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड’’ सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। दिगर प्रांत के फर्जी सिम असम कोलकाता पश्चिम बंगाल प्राप्त कर प्रसिद्ध कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम पर गूगल में डालकर (विज्ञापन देकर) लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। अनजान लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते एवं पहचान पत्र का दुरुपयोग करते थे। 


दिनांक 18 मार्च 2021 को व्यापार विहार में हार्डवेयर दुकान के संचालक विनोबा नगर निवासी राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा विभिन्न पत्र पत्रिकाओं एवं ऑनलाइन समाचारों के क्लासिफाइड विज्ञापनों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि बिलासपुर जिले में नागपुर की प्रतिष्ठित हल्दीराम कंपनी जो की पैक्ड नमकीन एवं अन्य उत्पादों का निर्माण करती है के उत्पादों के विक्रय हेतु बिलासपुर जिले में वितरक की तलाश है जिसके आधार पर प्रार्थी द्वारा क्लासीफाइड विज्ञापन के अतिरिक्त गूगल सर्च इंजन द्वारा हल्दीराम कंपनी के कस्टमर केयर फ्रेंचाइजी केयर के नंबर सर्च कर उन नंबरों पर संपर्क कर बिलासपुर में हल्दीराम के प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी (डीलरशिप) लेने की मंशा जाहिर की गई ।

खबरें और भी

 

6sxrgo

घटना के अगले क्रम में हल्दीराम के कस्टमर के शाखा के संजय शर्मा एवं रोहित अग्रवाल द्वारा वितरण हेतु आवश्यक आवेदन पत्र का प्रारूप ईमेल व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर तथा प्रारूप प्रोफार्मा को भरकर पंजीयन शुल्क ₹25600 जमा करने हेतु उनके द्वारा खाता नंबर दिया गया जिस पर प्रार्थी द्वारा दिए गए प्रारूप को भरकर मय आधार कार्ड सहित अन्य चाहे गए दस्तावेज संलग्न कर एवं ₹25600 आरटीजीएस के माध्यम से स्थानांतरित कर पीएनबी नागपुर के खाते में डाला गया।

 

जिस पर उसी दिन 18 माच 2021 को हल्दीराम कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं शिवकिशन के हस्ताक्षर युक्त कंफर्मेशन पत्र प्राप्त हुआ तत्पश्चात एग्रीमेंट बिलिंग तथा प्रोडक्ट डिलीवरी हेतु अलग-अलग खातों में ₹65000 एवं ₹1,75,000 जमा करने पर माल की डिलीवरी करने हेतु प्रोडक्ट की कुल कीमत ₹800000 का 50 प्रतिशत ₹400000 भेजने हेतु कहां गया कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का भौतिक सत्यापन ना करने की वजह से संदेह होने पर नजदीकी थाने में संपर्क किया जहां पर ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी द्वारा तारबाहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।


पुलिस द्वारा ऑपरेशन बिहार एवं झारखंड प्रारंभ कर प्रकरण से जुड़े विभिन्न बैंक खातों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की गई जिसके आधार पर थाना प्रभारी तारबहार श्री कलीम खान के नेतृत्व में 16 से अधिक सदस्यों की टीम गठित कर बिहार एवं झारखंड रवाना किया गया टीम द्वारा लगातार 16 दिन तक बिहार एवं झारखंड में पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली तथा प्रकरण के प्रमुख मास्टरमाइंड सहित अन्य दो सहयोगियों को धर दबोचा गया। 

जिसके द्वारा घटना कार्य करने की स्वीकारोक्ति करते हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावा देवभोग गरियाबंद एवं बस्तर के व्यापारियों को भी अपना शिकार बनाया हैं इसके अतिरिक्त अमूल दूध ब्रिटानिया हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की फ्रेंचाइजी के नाम पर भी देश के अन्य प्रांत के लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किए हैं जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-
01.सागर कुमार पिता मदन मोहन प्रसाद उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम पान की थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार (मास्टरमाइंड)। पूर्व में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने के दौरान इंटरनेट में विज्ञापन डालने एवं प्रतिष्ठित कंपनियों के पेज की कॉपी कर कस्टमर केयर में फर्जी नंबर डालना सीकर ठगी का कार को बाहर प्रारंभ किया साथ ही इंटरनेट (गूगल) में विभिन्न कंपनियों के फ्रेंचाइजी का विज्ञापन डाल कर फर्जी नंबर डिस्प्ले करवाया जाता है तथा झांसे में आए ग्राहकों को व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से उनसे आधार पेन बैंक अकाउंट एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त कर कूट रचित फर्जी एग्रीमेंट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर उपलब्ध कराना।


02.रमेश पिता बिरेंद्र कुमार उम्र 28 वर्ष साकिन इस्लामपुर थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार। सागर एवं पिंटू को विभिन्न बैंकों में खाता खोलकर या अपने जान पहचान वालों को हल्दीराम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनका खाता नंबर एवं एटीएम कार्ड प्राप्त कर उपलब्ध करवाना।

03.पिंटू उर्फ सनातन कुमार पिता अजय प्रसाद उम्र 23 वर्ष ग्राम बरगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार। सागर द्वारा विभिन्न कंपनियों के फ्रेंचाइजी हेतु दिए गए इंटरनेट (गूगल) पर विज्ञापन में उल्लेखित फर्जी नंबरों पर आने वाले कॉल को रिसीव कर एवं फ्रेंचाइजी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देकर छद्म नाम से कंपनी का डायरेक्टर बताकर सागर से बातचीत करवाना

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

आज का राशिफल: इन राशि के जातकों को शुक्रवार को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन...

18/Apr/2024

भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मंदिर प्रांगण सहित अन्य जगहों पर मंगलसूत्र चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन पेकेटमार चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल।

18/Apr/2024

एनएच जुनाडीह में नलचेम्बर बाउंड्री वॉल तोड़ते गढ्ढे में गिरी कार बाल बाल बचे सवार

18/Apr/2024

CG Mahtari Vandan Yojana : महतारियों के लिए Good News, महतारी वंदन योजना को लेकर CM विष्णुदेव ने कही ये बात….

18/Apr/2024

भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे भक्त:उत्साह और आस्था के बीच राम नवमी को निकली बेलरगांव भव्य शोभायात्रा...राम भक्तो की उमड़ी भीड़...जगह-जगह हुआ स्वागत...