SECL में 46वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, डाॅ प्रेमसागर मिश्रा ने ‘‘मिशन नाचिकेता (NACHIKETA) की कार्य संस्कृति प्रारंभ करने की घोषणा

दिनांक 27 मई 2022 को बिलासपुर में 46वीं त्रिपीक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक श्री मलय टिकादार, डीडीजी, नागपुर एवं हैदराबाद जोन के मुख्य आतिथ्य व डाॅ पी एस मिश्रा सीएमडी एसईसीएल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक श्री मनोज प्रसाद एवं निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस के पाॅल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

इस दौरान सीएमडी एसईसीएल ने मिशन नाचिकेता (NACHIKETA ) के जरिए कंपनी के कार्यबल का बेेहतर नाॅलेज, ट्रेनिंग तथा निरंतर अपडेट करने की दिशा में कार्य करने का मूल मंत्र दिया। (NACHIKETA ) का विस्तार NEW, ADVANCE, COMPREHENSIVE, HOLDSTICK & INTIGRATED, KNOWLEDGE, ENRICHED, TRAINING, ARCHITECTURE. आगे उन्होने अपने उद्बोधन में कहा – एसईसीएल में शून्य क्षति लक्ष्य प्राप्त करना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी आवश्यकताएॅं होंगी उसे पूरा करने का आश्वासन उन्होने दिया। सदन से प्राप्त सुझावों को अमल लाने की बात कही। क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में उत्पादकता के साथ सुरक्षित वातावरण एवं सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करें। उत्पादन के बढते लक्ष्य के साथ नई टेक्नाॅलाॅजी को भी अपनाना है तथा सर्वोपरि रूप से हमें सुरक्षित कार्यस्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है साथ ही साथ सुरक्षित रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक साधन, सुविधाएं, प्रशिक्षण व कार्यप्रणाली का ज्ञान सुनिश्चित करना है।

 

6sxrgo

बैठक में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य श्री आनदं मिश्रा (एचएमएस), श्री बी. धर्माराव (एटक), श्री कमलेश शर्मा (इंटक), श्री इंद्रदेव चैहान (सीटू), श्री संजय सिंह (बीएसएस), श्री जी एस प्रसाद (सीएमओएआई) ने खान सुरक्षा मानकों तथा संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे।

 

 

बैठक में श्री देव कुमार, निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर, श्री वीर प्रताप निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़, श्री अशोक कुमार निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर, श्री विकास गोविन्द राम मेशराम, निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), श्री उमेश क कुमार साहू, उप निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी), श्री अनिल टोप्पो, उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), श्री एस पुट्टूराजू, निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), श्री बीपी सिंह निदेशक खान सुरक्षा, श्री एन जी फूले निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी, श्री एस भाईसारे निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी), श्री आर टी मानडेकर निदेशक खान सुरक्षा, श्री नितिन कमलाकर राऊत उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), श्री सिंधु कुमार उपाध्याय, उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), श्री विजय भास्कर उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) सहित क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक (का/प्रशा) श्री ए के सक्सेना सहित विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। बैठक में श्रमशक्ति, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षण, सुरक्षा संबंधी जागरूकता में बढ़ोत्तरी, खान निरीक्षण सहित खान सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

 

बैठक का शुभारंभ सुरक्षा दीप प्रज्जवलन से शुरू हुआ उपरांत पिछली बैठक से लेकर इस बैठक के दरमियान कोयला उत्पादन में लगे उन श्रमवीरों जिन्होंने वीरगति को प्राप्त किया उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कोलइण्डिया कारपोरेट गीत पश्चात समस्त उपस्थितों द्वारा सुरक्षा शपथ लिया गया। बैठक में सभी आगन्तुकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत सम्बोधन श्री ए के तिवारी महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव) ने देते हुए सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में पावरप्वाईंट के माध्यम से सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

जब समर्थ गुरु के दिए नामदान के अनुसार करोगे तो धार्मिक किताबों में लिखी हुई सारी चीजें दिखने सुनाई देने लगेंगी...

25/Apr/2024

CG High court ब्रेकिंग : ये होंगे छत्तीसगढ़ के स्थायी जज, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत और राधाकिशन अग्रवाल को इतने साल एडिशनल जज के रूप में कार्य करने के निर्देश......

25/Apr/2024

लोकसभा निर्वाचन 2024:मतदान कराने मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना...मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

25/Apr/2024

RAIPUR NEWS : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले को मिली मतदाता पर्ची

25/Apr/2024

CG - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फिर बढ़ी मुश्किलें : निलंबित आरक्षक ने पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा - मुझे और मेरे परिवार को......