कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने लिया जनरल परेड की सलामी किये निरीक्षण। रक्षित केंद्र के सभागार में दरबार लगाकर अधिकारी/जवानों की सुनी समस्याएं दिए आवश्यक निर्देश।

अनुशासन हीन अधिकारी जवानों की खैर नहीं शिकायत मिलने पर निलंबित करने की होगी सख्त कार्यवाही।

 

जवानों के टर्न आउट एवं फिटनेस का किए तारीफ दिए तत्काल इनाम।

 

6sxrgo

 

 

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद से लगातार जिले के विभिन्न थानों एवं चौकी तथा कैंप में जाकर पुलिस के अधिकारी जवानों एवं वनांचल क्षेत्र वासियों तथा ग्राम वासियों से मुलाकात कर बेहतर पुलिसिंग कर अपराध में संलिप्त अपराधियों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है, ताकि कबीरधाम को अपराध मुक्त बनाया जा सके। पुलिस के अधिकारी जवानों को अनुशासित होकर बेहतर कार्य कर पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने की हिदायत दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक- 09/07/2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे न्यू पुलिस लाईन में जनरल परेड पर पहुंच कर जनरल परेड का सलामी लिया गया तथा परेड का निरीक्षण कर एक-एक अधिकारी जवानों का परिचय लेते हुए थाने में पदस्थापना की तिथि तथा पूर्व में जिले के किन-किन इकाइयों में कार्यरत रह चुके हैं, की जानकारी विस्तार पूर्वक लिया गया। जिसके उपरान्त परेड में उपस्थित सभी जवानों के द्वारा सलामी दी गई। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल के द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा परेड मे उपस्थित सभी अधिकारी जवानों के परेड का निरीक्षण के दौरान परेड में बेस्ट टर्न आऊट होने पर अधिकारी/कर्मचारियों को ईनाम दिया गया। वाहन शाखा में वाहनों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। जिसके उपरांत न्यु पुलिस लाईन में स्थित शस्त्रागार, स्टोर शाखा, रीडर शाखा, एमटी शाखा, मोहर्रिर कक्ष में रखें आवश्यक वस्तुओं एवं फाइलों का बारीकी से जांच कर आवश्यक जानकारी दीया गया। निरीक्षण के पश्चात सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का दरबार लगाया गया। दरबार में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक बी. आर. मंडावी अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के. बेंताल, उप पुलिस अधीक्षक नक्शा अजीत ओगार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, एवं जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, तथा अधिक संख्या में आरक्षक व महिला आरक्षक उपस्थित थे।

दरबार में उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम अपना पूर्ण परिचय देते हुए कहा कि पुलिस विभाग पूर्णता अनुशासित विभाग है। जिसके हम सभी बड़े ही महत्वपूर्ण अंग है, आप सभी को विशेष ध्यान रखते हुए एल.ओ. ड्यूटी, वी.आई.पी. ड्यूटी, लाइन आर्डर ड्यूटी, या पुलिस विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की ड्यूटी सामने आए तो बेफिक्र और बेझिझक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी से बिना किसी को तकलीफ पहुंचाएं शांति व्यवस्था बनाकर करना चाहिए। पुलिस विभाग का कार्य पूर्णता टीमवर्क पर आधारित है, हर एक छोटी बड़ी चुनौतियां सामने आने पर अपने से वरिष्ठ एवं अधीनस्थ कर्मचारियों से भी सलाह लेकर कार्य करने से निश्चित ही बड़े से बड़े मामलों को आसानी से सुलझाने में सफलता प्राप्त होता है। जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को आम जनों से बेहतर संबंध स्थापित करने तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को पूर्णता अनुशासित रखने सख्त हिदायत दिया गया है, नशे का आदि कोई भी पुलिस का अधिकारी जवान है, तो स्वयं सुधर जाए तो बेहतर होगा हिदायत दीया गया यदि मेरे समक्ष ऐसी शिकायत आई तो सख्त कार्यवाही कर निलंबित करने में थोड़ा भी विलंब नहीं किया जाएगा कहा गया है। परेड में उपस्थित जवानों के फिटनेस को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा खूब सराहना किया गया, तथा बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी जवानों को उचित इनाम से सम्मानित करने का आश्वासन दिया गया है शिकायत पर सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही करने हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग, व्यायाम आदि शारीरिक परिश्रम कर अपने आप को स्वस्थ और निरोग रखने कहा गया तभी कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी से लड़ने तथा अपने कर्तव्यों का कुशलता से निर्वहन करने के लिए शरीर को ऊर्जा प्राप्त होगी। दरबार में उपस्थित अधिकारी एवं जवानों से यदि किसी प्रकार की विभागीय अथवा अन्य समस्या हो तो उसे बताने कहा गया ताकि उसका तत्काल निराकरण किया जा सके, यदि वरिष्ठ कार्यालय स्तर की कोई समस्या है, तो उसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाये जाने का आश्वासन दिया गया। जिस पर दरबार में उपस्थित पुलिस के किसी भी अधिकारी या जवान के द्वारा किसी भी समस्या यह गुजारिश पुलिस अधीक्षक के समक्ष नहीं रखा गया जिससे पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर बेहतर कार्य कर असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नाबालिक बालक, बालिका, महिला, संबंधित अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
24/Apr/2024

CG- 4 शिक्षक सस्पेंड : DPI ने लिया बड़ा एक्शन, 4 शिक्षकों पर गिरी गाज...इस मामले में लापरवाही बरतने पर चार शिक्षकों को किया गया निलंबित, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला.....

24/Apr/2024

CG Naxalite ब्रेकिंग : नक्सली कैंप पर पुलिस का धावा, नक्सली कैंप को किया ध्वस्त, बम बनाने का सामान सहित विस्फोटक बरामद.....

24/Apr/2024

CG Train Cancel : रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेन 14 दिनों तक रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

24/Apr/2024

CG Lok Sabha Elections 2024 : आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, छत्तीसगढ़ के इन लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग,नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किए गए ये इंतजाम.....

24/Apr/2024

CG - शादी में मचा बवाल : नकली बाल लगाकर दूल्हा पहुंचा शादी रचाने, ऐसे खुली पोल, जमकर हुआ हंगामा, लड़की वालों ने जूते से की खातिरदारी.....