6th pay scale good news for employees will get benefit of new pay scale salary will increase notification issued
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कार्यरत नियमित कर्मचारियों को जुलाई महीने से नए वेतन आयोग (New pay scale) की सिफारिश के अनुसार वेतन का लाभ मिलेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब कर्मचारियों को जून महीने का वेतन New pay scale की सिफारिश के मुताबिक जुलाई महीने में जारी किया जाएगा। कर्मचारियों को नए वेतन के अनुसार जुलाई महीने की सैलरी के लिए वेतन पेंशन और एरियर्स का भुगतान होगा। कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस मामले में एचआरटीसी मुख्यालय को पत्र भी लिखा गया था।(6th pay scale good news for employees)
इधर एचआरटीसी में कार्यरत नियमित कर्मचारियों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है। सरकार की ओर से एचआरटीसी मुख्यालय को जारी किए गए पत्र के मुताबिक जल्द से जल्द कर्मचारियों को नए वेतन आयोग के मुताबिक ऑप्शन और अंडरटेकिंग की मांग की गई थी। कर्मचारियों से ऑप्शन अंडरटेकिंग मिलने के बाद एचआरटीसी के कर्मचारियों को सरकार द्वारा ने 6 वेतन आयोग (6th pay scale) की सिफारिश के अनुसार अनुसार वेतन पेंशन दिए जाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।(6th pay scale good news for employees)
बता दें कि हाल ही में बॉडी की बैठक में सरकार द्वारा एचआरटीसी कर्मचारियों को रिवाइज्ड पे स्केल (Revised pay scale) जारी करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी समय लग रहा था। वही कर्मचारी लगातार लंबे समय से छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन (salary-pension) की मांग पर अड़े थे। एचआरटीसी के कर्मचारियों को अब तक पांचवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा था। वही छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन ना मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई थी। जिसके बाद कर्मचारी पिछले काफी समय से सरकार के खिलाफ आंदोलन भी कर रहे थे।(6th pay scale good news for employees)
कर्मचारियों काम छोड़ो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी। मामले में हस्तक्षेप करते हुए कर्मचारियों के वेतन आयोग का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया था। इधर 18 जून को बैठक भी की गई थी। जिसके बाद प्रबंधन को आदेश दिए गए थे कि कर्मचारियों से ऑप्शन-अंडरटेकिंग जल्द से जल्द ली जाए ताकि जून महीने से कर्मचारियों को नए वेतन आयोग का लाभ मिल सके। हालांकि जून महीने से कर्मचारियों को New pay scale का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए सैलरी उनके खाते में जुलाई महीने में अंतरित की जाएगी।(6th pay scale good news for employees)