प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं-विजय शर्मा, मोदी सरकार की योजना गरीबों के लिए,प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (जनमन) योजना के लाभार्थियों को मिलने लगा लाभ - विजय शर्मा।

कवर्धा / उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के रेंगाखार, तरेगांव ,कुंडा में आज जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से मुलाकात की । देश को सशक्त नेतृत्व देने वाले नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने और क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी संतोष पाण्डेय जी को सांसद बनाने हेतु सघन जनसंपर्क और प्रचार किया .

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं। भारत ने आधारभूत सुविधा, विनिर्माण, संचार, अनुसंधान में कई नए आयाम छुए हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 10 वर्ष में कोई घोटाला नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त की गई है। अयोध्या में दिव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। सीएए कानून लागू हो गया है। 

उन्होंने कहा प्रधानमन्त्री जी ने जनमन योजना शुरू की है यह योजना एक तरह का अभियान है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान है। इस योजना के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा, रोजगार के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जायेगा। इस योजना के तहत पहली किश्त जारी कर दी गई है अनेक स्थानों पर सुदूर वनांचल क्षेत्रो में इसका लाभ पहुचने लगा है . इस योजना के तहत PVTG क्षेत्र में सड़क और टेलीफोन कनेक्टिविटी,पावर,सुरक्षित घर,पीने का साफ पानी,सफाई,शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण बेहतर ढंग से पहुच सके इस दिशा में मोदी जी कदम आगे बढ़ा चुके है इसका लाभ कवर्धा जिले को भी मिल रहा है इस योजना के तहत करोड़ो रूपये के 41 सड़क वनाचल क्षेत्र को मिला है .

 

6sxrgo

उन्होंने कहा देश में पहली बार उनके कार्यकाल में देश के सर्वोच्च पद पर महिला आदिवासी रास्ट्रपति बनती है ,छत्तीसगढ़ में असली आदिवासी बेटा मा. विष्णुदेव मुख्यमंत्री बनते है . और डबल ईंजन की सरकार बनते ही मोदी जी की ग्यारंटी तय सीमा में पूरा होने लगता है . छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद 18 लाख प्रधामन्त्री आवास जारी हो गए . किसानो के उपज का सर्वोच्च खरीदी इस सरकार ने की है .धान के समर्थन मूल्य के अंतर बोनस को एक मुस्त किसानो के खाते में अंतरण किया गया और हमारी विवाहित बहनो ,माताओं को हर माह 1 हजार रूपये मिलने लगे . उन्होंने कहा देश के साथ साथ राज्य के विकास के लिए डबल ईंजन की सरकार जरूरी है . 

उन्होंने कहा भारत के सांस्कृतिक गौरव को पुनरस्थापित करने के साथ साथ तेजी से विकसित भारत बनाने के लिए रात दिन मेहनत करने वाले मोदी जी के संकल्प को पूरा करना है अबकी बार 400 पार कर भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है . 

इस दौरान जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधिगण ,मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे .



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
01/May/2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के सरगुजा आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत ।

01/May/2024

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट का लखनपुर में हुआ आगमन।

01/May/2024

Employees Salary: कर्मचारियों के वेतन में होगा इजाफा! सरकार ला रही है बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगी बढ़ोतरी….

01/May/2024

CG 3 की मौत : करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई मौत, दो मासूम और एक युवक के लिए करंट बना काल, मौके पर ही तोड़ा दम....

01/May/2024

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, जिला पंचायत सदस्य ने कांग्रेस का छोड़ा हाथ, बीजेपी में हुआ शामिल.....