महंगाई को लेकर विकास उपाध्याय ने प्रख्यात गायक दिलीप षडंगी द्वारा तैयार रिंगटोन का विमोचन किया

 

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई को लेकर एक-एक व्यक्ति के कानों तक रिंगटोन के माध्यम से इस बात को पहुँचाने गीत के शक्ल में रिंगटोन का विमोचन किया।इस रिंग टोन को कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने तैयार किया है। विमोचन के बाद विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता केन्द्र के मोदी सरकार की 07 साल में कही गई झूठ को लोगों से ध्यान हटाने छत्तीसगढ़ सरकार पर स्वरचित मुद्दे निर्मित कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज अपने निवास में महंगाई को लेकर गीत के शक्ल में रिंगटोन का विमोचन कर कहा कि अब वह समय आ गया है जब पूरे देश भर में महंगाई के खिलाफ आन्दोलन करने आम जन को भी जोड़ा जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार 07 साल पहले अच्छे दिन आएँगे के नारे के साथ सत्ता में आई थी और पूरे देश में एक माहौल निर्मित किया था कि यूपीए सरकार की वजह से महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, परन्तु मोदी सरकार ने देश की जनता को 100 गुना महंगाई देकर भ्रष्टाचार की सीमाओं को भी लांघ दिया है। उन्होंने भाजपा के केन्द्रीय नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, विजय मालिया से लेकर निरव मोदी, चैकसी, ललित मोदी सभी के साथ इनका अरबों रूपये में शेयर जुड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी एक रणनीती के तहत भ्रष्टाचार के स्वरूप को बदल कर इन भगौड़ों के माध्यम से अरबों रूपये देश के लोगों को भ्रष्टाचार किया।

 

6sxrgo

विकास उपाध्याय ने कहा, मोदी राज्य सरकारों को वैक्सीन के मामले में निचा दिखाने व वैक्सीन की आपूर्ति न हो, को लेकर अदार पूनावाले को जानबूझ कर विदेश जाने कह दिया। विकास उपाध्याय ने कहा, भाजपा जिन मुद्दों को लेकर झूठ बोलकर सत्ता में आई, वही मुद्दे अब उन्हें सत्ता से नहीं बल्कि देश से भी बेदखल करेंगे। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने अपने 07 साल के कार्यकाल में हर वर्ग व आयु के लोगों को धोखा दिया है। आज भाजपा के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी, महामारी चरम पर है। परन्तु भाजपा के नेता इसके बावजूद मौन स्वीकृति के साथ इसका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ढाई साल के अपने कार्यकाल में जनता के अनुरूप कार्य कर प्रदेश को प्रगति प्रदान करी है, बावजूद मुद्दाहीन भाजपा के लोग आये दिन अनर्गल बयान बाजी कर हवा में सक्रियता दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

RAIPUR NEWS : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले को मिली मतदाता पर्ची

25/Apr/2024

CG - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फिर बढ़ी मुश्किलें : निलंबित आरक्षक ने पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा - मुझे और मेरे परिवार को......

25/Apr/2024

CG NEWS : निजात कार्यक्रम के तहत आरंग पुलिस की नशीले टैबलेट के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

25/Apr/2024

ELECTION BREAKING : बालोद में वोटिंग की तैयारी पूरी, दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना, कांकेर सीट पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

25/Apr/2024

CG - जवान की मौत BREAKING : एक्सीडेंटल फायर में DRG जवान की मौत, एक जवान की हालत गंभीर, नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान ऐसे हुए हादसे के शिकार.....