हजारों सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी सहयोग से साइबर सेल केसीजी ने राजनांदगांव के व्यापारी का मुनीम से ठेलकाडीह में हुये लुट की घटना की गुत्थी सुलझायी। लुटे गये संपत्ति का शतप्रतिशत् बरामद करने में मिली सफलता।

दिनांक 25.10.2024 को प्रार्थी झुमर सिंह देवांगन उम्र 52 वर्ष ग्राम भोथीपारखुर्द नयापारा ओपी सुरगी थाना बंसतपुर जिला राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 25.10.2024 को सीमेंट एवं वासिंग पाउडर का बिक्री का पैसा वसुली करने गया था। जो व्यापारी भुपेन्द्र सिंहा ग्राम बिरोड़ा कवर्धा से 121200/रू. प्रहलाद साहू ग्राम नादिया गंडई से 350000/रू., कपिल राजपूत ग्राम दनिया गंडई से 62000/रू.,एवं विजय बाजार ग्राम नर्मदा वाले से 217200/रू. कुल वसूली का नगदी रकम 780400/रू. अपने काला कलर के बैग के अंदर रखकर अपने मोटर सायकल क्रं. सीजी 08 ए.एन. 9351 में बैठकर ग्राम नर्मदा गंडई से शाम करीबन 04.15 बजे वापस राजनांदगांव जाने के लिये निकला था बैग को मोटर सायकल के सामने दोनो आईनों में फंसाकर कर रखा था कि शाम 05.50 बजे के आसपास खैरागढ़ से राजनांदगांव जाने वाले मेन रोड पर कलकसा चौक से 50 मीटर पहले खैरागढ़ तरफ से एक मो.सा. में तीन लड़के आये उनमें से एक लड़का जो सफेद शर्ट पहना था ने प्रार्थी के शर्ट के जेब में रखे मोबाईल फोन को छीन लिया और मोटर सायकल के चाबी को छीनने का प्रयास किया जो नहीं छीन पाया तभी पीछे से दो लड़के आये और प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने रखे बैग को छीनने लगे प्रार्थी द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया गया जिससे बैग का बेल्ट टुट गया प्रार्थी गाड़ी सहित जमीन पर गिर गया तीनों अज्ञात लड़के प्रार्थी का बैग छीन कर जिसमें 780400/रू. और मोबाईल लुटकर खैरागढ़ की ओर भाग गये। कि रिपार्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध सदर अपराध 211/2024 धारा 309(6) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बसंल (भापुसे), द्वारा घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों के धर पकड़ एवं लुट किये गये रकम को बरामद करने हेतु तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के पर्यवेक्षण में टीम तैयार कर आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर टीम भेजकर हर संभव प्रयास किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुये जिसके आधार पर निरीक्षक अनिल शर्मा साइबर सेल एवं थाना प्रभारी ठेलकाडीह का संयुक्त टीम तैयार कर विवेचना में आये तथ्यों एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर घटना के बाद पिछले 02 सप्ताह से साइबर टीम द्वारा लगातार दिन-रात काम कर हजारों सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी जानकारी विश्लेषण कर आरोपियों के सुराग ढुंढने में डटी रही टीम द्वारा लगातार प्रयास कर संपूर्ण घटना का मास्टर प्लानर मिथिलेश वर्मा एवं ईश्वर साहू तक पहुंचे दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ पर दोनों ने बताया कि दोनों का काफी कर्ज हो गया था। जिसे चुकाने के लिए परेशान थे ईश्वर साहू नादिया के प्रहलाद साहू सीमेंट व्यापारी के यहाँ चालक काम करता है। काम करने के दौरान उसे जानकारी थी की प्रत्येक शुक्रवार को राजनांदगांव से एक आदमी रकम वसूली करने आता है। काफी रकम लेकर जाता है बुजुर्ग है आसानी से शिकार बनाया जा सकता है, दोनो घटना के पहले शुक्रवार को जब प्रार्थी रकम वसूली करने आया तो दोनों योजना के मुताबिक प्रार्थी का रेकी करते हुये नादिया से घिरघोली तक पीछा किये प्रार्थी के गतिविधियों को नोट किये घटना दिनांक शुक्रवार 25.10.2024 को मिथिलेश वर्मा और ईश्वर साहू अपने योजना को अंजाम देने के लिए अपने रिश्तेदार भुपेन्द्र वर्मा निवासी बहेराभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को सुबह फोन लगाकर अपनी योजना के बारे में बताया और बोला कि रकम ले जाने वाला उन्हें पहचानता हैं इसलिए अपने किसी साथी के साथ आकर रकम लुटना है मिथिलेश एवं ईश्वर के योजना में भुपेन्द्र वर्मा भी शामिल हो गया और अपने साथी सुनील वर्मा गा्रम बहेराभाठा के साथ अपने यामहा एफ जेड बाईक का नंबर प्लेट हटाकर कर नर्मदा पहुचा जहाँ पूर्व से उपस्थित मिथिलेश और ईश्वर ने प्रार्थी का पहचान कराया और घटना करने के संबंध में प्लान तैयार किया। मिथिलेश वर्मा ने घटना में अपने रिश्तेदार नाबालिक बालक जो स्कुल छात्र है उसे भी स्कुल से बुलाकर अपने साथ शामिल कर लिया इसके बाद पांचो दो मोटर सायकल से प्रार्थी का पीछा करते खैरागढ़ से दल्ली तक पहुंचे दल्ली के पास मिथिलेश वर्मा और ईश्वर साहू रूक गये भुपेन्द्र, सुनील और नाबालिक बालक घटना स्थल में प्रार्थी के पास पहुंचे सुनशान जगह देकर माचिस मांगने के बहाने प्रार्थी को रोककर उसका मोबाईल और रूपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। घटना कर तीनों सुनशान खेत में पहुंचकर रकम गिने जो 780400/रू. था। जिसमें से भुपेन्द्र ने दो लाख, सुनील ने दो लाख और नाबालिक बालक ने एक लाख अस्सी हजार रूपये अपने हिस्से का रख लिया। रकम वाली बैग और प्रार्थी के मोबाईल को वही सड़क किनारे फेंक दिये वहाँ से खैरागढ़ पहुंचकर मिथिलेश और ईश्वर साहू को उनके हिस्से का एक-एक लाख रूपये दिये। प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा बहेराभाठा जाकर भुपेन्द्र वर्मा और सुनील वर्मा को हिरासत में लिया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक से पुछताछ किया गया पुछताछ पर तीनों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों के निशानदेही पर घटना स्थल से खैरागढ़ मार्ग पर बंद फैक्ट्री पास झाड़ीयों में प्रार्थी का लुटा गया मोबाईल बरामद किया गया। आरोपी सुनील वर्मा ने बताया कि प्राप्त रकम में से एक लाख पचास हजार का पल्सर मोटर सायकल लिया है। विधि से संघर्षरत् बालक ने अपने हिस्से के रकम मे से साठ हजार रूपये का आई-फोन खरीदा मिथिलेश वर्मा ने प्राप्त रकम मे से 26000/रू. का मोबाईल खरीदा है। पांचों आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर भुपेन्द्र वर्मा से उसके घर में रखे लुट की रकम दो लाख नगद घटना में प्रयुक्त यामहा एफ जेड मो.सा. एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल, आरोपी सुनील वर्मा से लुट की रकम से खरीदा पल्सर मो.सा. लुट का नगद रकम 30000/रू. घटना में प्रयुक्त मोबाईल, आरोपी मिथिलेश वर्मा से लुट का नगद रकम 88500/रू. घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं मो.सा. आरोपी ईश्वर साहू से लुट का नगद रकम 115000/रू. घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं मो.सा. विधि से संघर्षरत् बालक से नगद 60000/रू. रूपये एवं लुट की रकम से खरीदा गया आई-फोन विवेचना टीम द्वारा लुटे गये नगद रकम में से 507380/रू नगद एवं लुट की रकम से खरीदा पल्सर मो.सा.कीमती 150000/रू. एवं लुट की रकम से खरीदे दो नग मोबाईल कीमती 96000/रू. कुल रकम 753500/रू. जप्त किया गया शेष 27000/रू. आरोपियों द्वारा दिवाली में खर्च करना बताया। 

   प्रकरण में जप्त संपत्ति 

खबरें और भी

 

6sxrgo

1. नगद 507380/रू. 

2. 06 नग मोबाईल 119000/रू.

3. 04 मो.सा. 260000/रू.

कुल रकम 886380/रू.

आरोपियों के गिरफ्तारी एवं लुट किये गये संपत्ति के बरामदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरी0 अनिल शर्मा, उनि0 राजकुमार महिलांगे थाना प्रभारी ठेलकाडीह ,सउनि0 टैलेश सिंह, प्र0आर कमलेश श्रीवास्तव, आर0 विभाष सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, शिशुपाल साहू एवं सत्यनायारण साहू थाना ठेलकाडीह की भूमिका रही

नाम आरोपी 

01. मिथिलेश वर्मा पिता धनीराम वर्मा ग्राम नादिया, थाना गंडई जिला केसीजी। 

02. ईश्वर साहू पिता लक्ष्मण साहू ग्राम नादिया थाना गंडई जिला केसीजी छ0ग0 ।

03. भुपेन्द्र वर्मा पिता खेलन वर्मा ग्राम बहेराभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव 

04. सुनील वर्मा पिता दऊआराम ग्राम बहेराभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव 

05. विधि से संघर्षरत बालक


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5
1230ad95-3059-4ea5-a44d-4f00f214ecee
ff5d4c8a-e71a-4903-93aa-5586a0d750d1
31fea2a8-08ab-43a3-a9b3-bab35e8415d2
7875ad3b-1a80-4c53-b79c-e680ee744758
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
08/Nov/2024

CG ASP-DSP ट्रांसफर ब्रेकिंग: गृह विभाग से आदेश जारी, बड़े पैमाने में कई जिले के बदले ASP-DSP, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखें ट्रांसफर लिस्ट...

08/Nov/2024

CG - वनरक्षक भर्ती : वनरक्षक के 1484 पदों पर इस तारीख से होगा फिजिकल, एक क्लिक में ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड….

08/Nov/2024

CG - 2 पटवारी सस्पेंड BREAKING : यहां बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने की कार्रवाई, दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जानें पूरा मामला......

08/Nov/2024

Chhattisgarh IFS ट्रांसफर BREAKING : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, इन आईएफएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखें आदेश…...

08/Nov/2024

CG - नवविवाहिता ने की आत्महत्या : ससुर अपनी ही बहू के साथ करना चाहता था ये घटिया काम, तंग आकर नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, 3 माह पहले हुई थी शादी, पति–ससुर गिरफ्तार......