
नया भारत डेस्क :-लड़ाई-झगड़े को लेकर आपने कई अजीबोगरीब किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कुछ ऐसा सुना है कि जहां एक ‘किस’ के कारण बंदा जीवनभर के लिए गूंगा बनकर रह गया. अगर नहीं तो आपको स्कॉटलैंड की राजधानी Edinburgh का ये किस्सा हैरान कर सकता है.
मामला 2019 का है, जहां एक शख्स को रास्ते पर लड़ाई करना भारी पड़ गया. इस विवाद के चलते वह अब जीवनभर के लिए गूंगा बना गया.
दरअसल हुआ यूं कि सड़क पर जा रहे जेम्स मैकेंजी की किसी बात पर 27 साल की बेथानी रयान से लड़ाई हो गई. दोनों एक-दूसरे को जानते नहीं थे. लडाई के दौरान बेथानी जेम्स के नजदीक आई और उसके होंठों को चूमने लगी और चूमते हुए अचानक से उसने जेम्स की जीभ को अपने दांतों के बीच दबाया और काट लिया.
किस करके काट ली जीभ
बेथानी का प्रेशर इतना तेज था कि जेम्स की जीभ कटकर अलग हो गई, जिसे बेथानी ने थूक दिया और पास मंडरा रही एक सीगल (पक्षी) उसे लेकर उड़ गया. जिसके बाद जेम्स को सीरियस कंडीशन में अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उसकी सर्जरी नहीं हो पाई क्योंकि उसकी जीभ नहीं मिल पाई. जिस कारण जेम्स हमेशा के लिए गूंगा हो गया.