डॉक्टर पर FIR: 'मास्क पहनोगे, तो मारे जाओगे' का वीडियो वायरल.... 'चाहे PM बोले, पुलिस कहे, कोई अफसर बोले मास्क बिल्कुल मत पहनना'.... कोरोना महामारी को फर्जी बताने वाले डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज.....

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को शुरू से ही फर्जी बताकर उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोरोना को अंतरराष्ट्रीय साजिश कहने वाले और लोगों से मास्क न पहनने की अपील करने वाले डॉ. तरुण कोठारी के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली में काम कर रहे एमबीबीएस, एमडी रेडियोलॉजिस्ट तरुण कोठारी पिछले साल से ही सोशल मीडिया सनसनी बने हुए थे। 

 

 

खबरें और भी

 

6sxrgo

'चाहे प्रधानमंत्री बोले, पुलिस कमिश्नर कहे, कोई आईएएस अफसर बोले, कोई पत्रकार बोले... मास्क बिल्कुल मत पहनना। मास्क से ऑक्सिजन की कमी होगी, जिससे सांस संबंधी बीमारियां होंगी। आप अस्पताल में भर्ती होंगे और आपका गलत ट्रीटमेंट होगा। इससे आपकी मौत होगी और आपकी गिनती कोरोना से मरने वालों में हो जाएगी। इसलिए तुरंत मास्क पहनना बंद कर दें। इस विडियो को पूरे हिंदुस्तान में वायरल करें।' 

 

डॉ. तरुण कोठारी के नाम से यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज कर विडियो की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार 20 जुलाई की शाम आईटीओ स्थित पुराने पुलिस हेडक्वॉर्टर में सरकारी काम से गए थे। करीब 7:00 बजे आईटीओ फ्लाईओवर की तरफ जाने वाली रोड पर बने बस स्टैंड पर भीड़ देखी तो वो रुक गए। लोग डॉक्टर तरुण कोठारी की बातें कर रहे थे। 

 

 

उनका कहना था कि डॉक्टर अफवाह फैला रहा है। एक शख्स के मोबाइल में एक विडियो क्लिपिंग थी, जिसे पुलिसकर्मी ने देखा। विडियो में डॉक्टर कह रहा था कि वैक्सीन ना लगवाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करें और मास्क ना पहनें। हेड कॉन्स्टेबल ने उस शख्स से विडियो शेयर करने की गुजारिश की। लेकिन उसने पुलिस के पचड़े से बचने के लिए विडियो शेयर करने से इनकार कर दिया। 

 

 

वह करीब 7:30 बजे दरियागंज स्थित साइबर सेल के ऑफिस आए तो यहां भी स्टाफ के लोगों के पास विडियो पहुंच चुका था। विडियो में दिख रहे डॉक्टर और उसके आसपास के लोगों ने भी मास्क नहीं पहना था। सभी सपोर्ट कर रहे थे। डॉक्टर कह रहा था कि मेरा विडियो हिंदुस्तान के हर आदमी तक पहुंचाओ। प्राइम मिनिस्टर तक पहुंचाओ, पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाओ... सभी तक पहुंचाओ।

 

 

विडियो में डॉ. तरुण कहते हैं- 'मैं खुलेआम कह रहा हूं, मैं डॉक्टर तरुण कोठारी हिंदुस्तान के लोगों से अपील कर रहा हूं कि मास्क नहीं पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखनी है और वैक्सीन नहीं लगवानी है। इन सबकी वजह से कई हजार लोग मर रहे हैं, जिसके आंकड़े सरकार छिपा रही है। यह एक साधारण फ्लू है। कोरोना वायरस भीतर गया तो मास्क पहनने से वह बाहर नहीं निकलेगा। अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत इसे महामारी बताया जा रहा है।

 

 

पुलिस ने इस केस में धारा-109 यानी किसी शख्स को अपराध करने के लिए उकसाना, धारा-117 यानी किसी शख्स के दस से अधिक लोगों को अपराध करने के लिए भड़काना, धारा-269 यानी जानबूझकर किसी की जान को खतरे में डालने वाली बीमारी को फैलाना, धारा-188 यानी सरकारी अधिकारी के आदेश का उल्लंघन लगाई गई हैं। जांच से पता चला है कि डॉ. तरुण कोठारी पश्चिम विहार इलाके में रहते हैं। राजस्थान के उदयपुर स्थित एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी रेडियोलॉजिस्ट हैं। वह विश्व शक्ति पार्टी नाम से एक राजनीतिक दल भी चलाते हैं और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

CG:संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर ने आज देर रात्रि ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर पहुँच कर मतगणना की तैयारियों का जायज़ा लिया.. इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर, एसपी रहे उपस्थित

19/Apr/2024

Maruti Suzuki Arena: मारुति सुजुकी एरिना की कारों पर ईयर एंड ऑफर्स में हजारों रुपये की छूट, वैगन से लेकर डिजायर तक पर लाभ...

19/Apr/2024

CG Train Cancelled : बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 27 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

19/Apr/2024

Salary Increment : कर्मचारियों के लिए Good News मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ, जल्द खाते में आएगी मोटी राशि….

19/Apr/2024

Bride Groom Video: दूल्हा करता रह गया बुलेट की जिद, बारात के सामने ही दुल्हन कोई और लेकर हुआ फरार- देखें वीडियो...