नयाभारत डेस्क। 15 साल की नाबालिग लड़की को जबरदस्ती शादी के लिए अपहरण कर लगातार बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग पीड़िता को ग्राम मालाकोट से दस्तायाब किया गया है।कोंडागांव जिले के फरसगांव का मामला है।
नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर कहीं भगा कर ले गया, इस रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 43/2024 व अपराध क्रमांक 176/2024 धारा 137 (2) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने विवेचना के दौरान अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी की पता साजी के दौरान आरोपी देवराज नेताम पिता स्व. रोयदूराम नेताम उम्र 19 वर्ष निवास मालाकोट थाना बेनूर जिला कोण्डागांव छ.ग. के द्वारा उसके भाई प्रेमराज नेताम पिता स्व. रोयदूराम नेताम उम्र 22 वर्ष निवास मालाकोट थाना बेनूर जिला कोण्डागांव के विरूध्द धारा 137 (2), 87,64(2) (ढ),3(5) बीएनएस, 4.6 पॉक्सो एक्ट के तहत् गिरफ्तारी करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जायेगी।