IAS का इस्तीफा:- सीनियर से प्रताड़ित एक महिला IAS ने दे दिया इस्तीफा…दो आईएएस में हुआ विवाद…मामला पहुंचा CM के पास…प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कम्प

बैंग्लुरू 5 जून 2021। कर्नाटक में दो भारतीय प्रशासनिक सेवा  अधिकारियों के बीच की तनातनी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. मैसूर शहर की नगर निगम कमिश्नर शिल्पा नाग ने अपनी सीनियर और जिले की डिप्टी कमिश्नर रोहिणी सिंधुरी  पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए इस्तीफे की घोषणा कर दी. हालांकि सिंधुरी ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपो का खंडन किया और कहा कि उन्होने केवल शहर में इस्तेमाल किए गए 12 करोड़ रुपये के सीएसआर फंड का ब्योरा मांगा था. रोहिणी सिंधुरी जहां 2009 बैच की आईएएस अफसर हैं, वहीं शिल्पा नाग 2014 बैच की अफसर है।

सिंधुरी ने कहा, ‘हम एक गवर्नमेंट प्रोग्राम ‘Vaidyara Nade, Halli Kade’ के तहत COVID मैनेजमेंट के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड (CSR Fund) का इस्तेमाल करना चाहते थे. इसलिए मैंने उनसे पूछा कि फंड आखिर कहा गया? मैं जानना चाहती थी कि क्या सीएसआर फंड के पूरे 12 करोड़ रुपये शहर पर खर्च किए गए या नहीं. अगर किए तो इसका इस्तेमाल कैसे किया गया?’

नहीं दी गईं फंड से संबंधित जानकारियां

डिप्टी कमिश्नर रोहिणी सिंधुरी ने कहा कि VNHK प्रोग्राम के लिए फंड की जरूरत थी, लेकिन इस फंड से संबंधित डिटेल्स को अभी तक साझा नहीं किया गया है. सिंधुरी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि 1 जुलाई तक मैसूर जिला कोरोना फ्री हो, मैंने ग्राम पंचायत और नगरपालिका के वार्डों से संबंधित कोरोना से जुड़ी जानकारियां मांगी थी.

शिल्पा का कहना है कि कोविड महामारी से निपटने के लिए जिस तरह वह काम करना चाहती हैं, उनको नहीं करने दिया जा रहा है. रोहिणी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा है. उन्होंने IAS अफसर शिल्पा नाग पर आरोप लगाया है कि वह कोविड-19 वॉर्ड से जुड़े ऐसे डेटा दे रही थीं जो ‘विरोधाभासी’ थे.

 

सिंधुरी ने कहा कि हमें सही आंकड़ा देने की जरूरत है. यह बिल्कुल सही नहीं है कि एक दिन आप कहते हैं कि 400 संक्रमण के मामले हैं और फिर अगले दिन वहीं मामले 40 हो जाते हैं. इन विसंगतियों को कोविड ​​​​वॉर रूम में नहीं डाला जाना चाहिए. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वह पहले ही मुख्य सचिव पी. रवि कुमार के संज्ञान में सभी विवरण ला चुकी है.

मैसूर के क्षेत्रीय कमिश्नर को सरकार का निर्देश

उन्होंने कहा कि हम पहले ही एक प्रेस नोट जारी कर चुके हैं. हमने पूरी बात मुख्य सचिव पी रवि कुमार को बता दी है. सरकार के सूत्रों ने बताया कि रवि कुमार ने कथित तौर पर शिल्पा नाग से सवाल किया कि उन्होंने मामले को उनके संज्ञान में लाए बिना ही कैसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ली?

इस बीच, सरकार ने मैसूर के क्षेत्रीय कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे इस रिपोर्ट की जांच करें, जिसमें दावा किया गया है कि डिप्टी कमिश्नर के आधिकारिक आवास पर 50 लाख रूपये की लागत से एक स्विमिंग पूल और एक व्यायामशाला का निर्माण किया गया है. क्षेत्रीय कमिश्नर से एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

खबरें और भी

 

6sxrgo



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/Apr/2024

CG - शराब घोटाला केस : बड़ी कार्रवाई, पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनका बेटा पहुंचा EOW ऑफिस, डिशनल एसपी की टीम कर रही पूछताछ.....

20/Apr/2024

CG - प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने कलेक्टर को लिखा पत्र, की ये मांग, पढ़े पूरा पत्र....

20/Apr/2024

CG- Boat Accident : महानदी नाव हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को इतने लाख की सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिए ये निर्देश....

20/Apr/2024

CG Accident ब्रेकिंग : तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम.....

20/Apr/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल में अनेको असंभव काम हुए संभव - विजय शर्मा, अबकी बार 400 पार, फिर एकबार मोदी सरकार ,पूरे देश ने मन बना लिया है कवर्धा भी पीछे नही रहेगा - विजय शर्मा ।