Aadhaar Card News : आधार कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी खबर! अपडेट को लेकर आया नया फैसला, तुरंत निपटा ले ये जरूरी काम...

Aadhaar Card News :

 

नया भारत डेस्क : आधार कार्ड को अपडेट करवाने को लेकर सरकार समय-समय पर नई गाइडलाइन जारी करती है ताकि आपकी कुंडली सरकार के पास रहें और आप भी सरकार की तमाम सुविधाओं का लाभ बेझंझट उठा सकें। अब सरकार ने आधार कार्ड को अपडेट करवाने को लेकर नया फैसला सुनाया है। अगर आपने थोड़ी सी भी लेट-लतीफी की तो आपके तमाम काम अटक सकते हैं। आइये जानते हैं कि सरकार ने क्या गाइडलाइन जारी की है। (Aadhaar Card News)

जिन्होंने 10 साल से आधार कार्ड नहीं करवाया अपडेट 

 

6sxrgo

Aadhaar Card Free Update: आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बिना आधार कार्ड के आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI समय-समय पर यूजर्स को आधार अपडेट करने के लिए कहता है. हाल ही UIDAI ने नागरिकों से कहा था कि जिन लोगों को 10 साल या उससे अधिक पुराना आधार हो गया है, वह अपने आधार को अपडेट कर दें. इसके लिए UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट की सुविधा शुरू की है। (Aadhaar Card News)

कब तक फ्री में आधार कार्ड कर सकते हैं अपडेट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा दी हुई है. इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. पहले फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 मार्च को खत्म हो रही थी. इसे अब आगे बढ़ाकर 14 जून, 2024 कर दिया गया है. अगर आप 14 जून तक आधार को ऑनलाइन अपडेट करते हैं तो आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. आधार केंद्र पर जाकर जानकारी अपडेट करने पर आपको शुल्क देना पड़ेगा। (Aadhaar Card News)

UIDAI आधार अपडेट करने के लिए कर रही प्रोत्साहित

आधार एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. ऐसे में आधार से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखना आवश्यक है वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नागरिकों को आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए UIDAI ने कई फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है. पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर को खत्म हो रही थी जिसे बाद में बढ़ाकर 14 मार्च कर दिया गया था. अब इसे बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया है. आमतौर पर आधार में डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये तक का शुल्क देना पड़ता है, जिसे आप 14 जून तक फ्री में कर सकते हैं। (Aadhaar Card News)

आधार को कैसे कर सकते अपडेट

आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक बेवसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
आगे होम पेज पर जाकर My Aadhaar Portal पर क्लिक करें.
फिर आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन करें.
आगे डिटेल को चेक करके उसके आगे बने चेक बॉक्स पर टिक कर दें.

अगर आपको डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करना है तो आगे ड्रॉप डाउन मैन्यू पर जाकर उन दस्तावेज को सलेक्ट करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
दस्तावेज अपलोड करते ही आपके आधार में दर्ज जानकारी अपडेट हो जाएगी.
इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा.
एक नंबर एसआरएन जनरेट हो जाएगा, जिसे ट्रैक करने के लिए रख लें.
जांच के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा और एसएमएस से आपको जानकारी मिल जाएगी।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

de24151e-a271-4120-ac88-615236592830
e475ab12-ef9d-4983-bf8c-ffaa922d0ae7


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
06/May/2024

CG - बोरी में बंद मिली महिला की लाश : देर रात सड़क किनारे बोरी में बंद मिली महिला की लाश, घर से धमतरी जाने निकली थी मृतिका, आरोपी फरार...जांच में जुटी पुलिस....

06/May/2024

CG ब्रेकिंग : राजधानी के रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, इस वजह से लगी आग…..

05/May/2024

Ayushman Bharat Card: 5 लाख के मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, 24 घंटे के अंदर होगा ये काम...

05/May/2024

PM Modi Visit CG : आज छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए दौरे की खास वजह.....

05/May/2024

Employees Bonus: कर्मचारियों के लिए Good News! EPFO दे रहा है इतने हजार तक का बोनस,जानें कैसे मिलेगा!