CG: Instagram पर दोस्ती, शादी का झांसा, 6 महीने तक किया रेप, प्रेग्नेंट हुई युवती तो शादी से मुकरा, फिर जो हुआ......

Chhattisgarh Crime News

अंबिकापुर। शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। विगत अक्टूबर माह से पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत 5000/- रूपये की ईनामी राशि की उद्घोषणा की गई थी। 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव के दृष्टिकोण प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना लुण्ड्रा में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

 

6sxrgo

मामले का सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है, दिनांक 06/03/2024 को थाना लुण्ड्रा में पीड़िता द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि उसका युकेश मुण्डा, उम्र 21 वर्ष निवासी बंधा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा से विगत एक वर्ष से इंस्टाग्राम के माध्यम दोस्ती हुई थी, और मोबाईल फोन से भी बातचीत हुआ करता है, व एक-दूसरे को पसंद किया करते हैं, लगभग 03-04 माह बाद माह अक्टूबर 2023 में पीड़िता और आरोपी युकेश मुण्डा पहली बार अम्बिकापुर बस स्टैण्ड के पास मिले थे। 

माह अक्टूबर में ही 05 तारिख को युकेश मुण्डा उदारी मोड़ के पास पीड़िता से मिलने आया था, उसी दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता को बोला गया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं, कहकर बुलगा (कर्चाडांडपारा) स्कूल के पीछे रात्रि करीब 10 बजे पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाया गया, फिर माह नवम्बर में आरोपी दुबारा आया, और झांसा देकर वहीं पर दुबारा शारीरिक संबंध बनाया गया, जिससे पीड़िता 05 माह की गर्भवती हो गई है। 

माह नवम्बर 2023 में ही पीड़िता को आरोपी अपने घर लखनपुर ले गया था, उस दौरान पीड़िता आरोपी के घर में करीब 02 सप्ताह तक रूकी थी, आरोपी युकेश के माता-पिता के कहने पर रिश्तेदार मामा-मामी, उसकी मौसी पीड़िता को घर छोड़ने आये थे। इस बात को पीड़िता द्वारा घर में अपने सहेली के घर में रहना बतायी थी। पीड़िता द्वारा गर्भवती होने की बात आरोपी युकेश मुण्डा को बताने पर लगातार घर ले जाने की बात करता रहा। अंत में आरोपी को पीड़िता को अपने पास रखने से मना कर दिया और अपना मोबाईल बंद कर दिया गया है। जिस पर थाना लुण्ड्रा में सदर धारा 376(2)(ढ) भादसं का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण पंजीबद्व उपरांत पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी युकेश मुण्डा का पता-तलाश/गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था, तथा लगातार मुखबीरी एवं तकनीकी माध्यम से भी प्रयास किया जाता रहा, किन्तु आरोपी द्वारा हमेशा अपना जगह बदलने के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था। इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि वह होली मनाने के लिए अपने घर बंधा, लखनपुर आ रहा है, जिसे अंत में पीछा करते हुए मठपारा अम्बिकापुर में पकड़ लिया गया। 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Apr/2024

CG - जनपद सदस्य की गई कुर्सी : कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, जनपद सदस्य को पद से हटाया, इस मामले में शिकायत पर लिया एक्शन.....

27/Apr/2024

CG - 3 की मौत : सड़क दुर्घटना में युवक के साथ पिता और भतीजी की हुई मौत, मां की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर की ये मांग…...

27/Apr/2024

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में शांतिपूर्ण सफल मतदान के लिए जताया आभार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओ, मतदान दल निर्वाचन कार्यो में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी और सभी टीम को शांति पूर्ण निर्वाचन के लिए बधाई दी

27/Apr/2024

CG - बिरनपुर हत्याकांड : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता ईश्वर साहू के बेटे के मर्डर केस में CBI की एंट्री, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच.....

27/Apr/2024

कलेक्टर ने निर्वाचन ड्यूटी में बिना सूचना अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को किया निलंबित