Crime News
बलरामपुर। 19 वर्षीय लड़की के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। सुने घर का फ़ायदा उठाकर लड़की के साथ बलात्कार करता था। गर्भवती होने पर सादी से इंकार कर दिया। आरोपी अमर भुईहर उम्र 35 साल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र का मामला है।
पड़ोस के घर में आरोपी का आना जाना था। घटना के समय परिजन काम करने बाहर गये हुए थे। घर में लड़की के साथ छोटा भाई रहता था। आरोपी जब जब पड़ोसी के घर आता तो लड़की को अकेली पाकर सादी का झांसा देकर बलात्कार करता था। जब लड़की गर्भवती हो गई तो आरोपी सादी करने से इंकार कर दिया। परिजन को पता चला पूछने पर परिजन को घटना के बारे में पूरी बात बताई।
परिजन के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 48/24 धारा 376(2)(ढ) क़ायम का विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की पतासजी के लिए चदौरा सूरजपुर रवाना होकर आरोपी की पता साजी कि जा रही थी। 02 दिनों तक आरोपी गिरफ़्तारी के डर से लुकछिप रहा था। टेक्निकल टीम के मदद व मुखबिर कि सहायता से पकड़कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।