Asus Laptop Launch : Asus ने लांच किया दो नये जबरदस्त लैपटॉप, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत...

Asus Laptop Launch :

 

नया भारत डेस्क : लैपटॉप सेगमेंट की दिग्गज कंपनी आसुस ने बाजार में दो नए लैपॉप लॉन्च किए हैं। आसुस के दोनों लैपटॉप के नाम ASUS ने भारत में ASUS Zenbook S 13 OLED और ASUS Vivobook 15 हैं।  अगर आप एक लाइट वेट लैपटॉप तलाश रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। दोनों ही लैपटॉप में कई तरह के खास फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं जिससे आपको इनमें बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है। (Asus Laptop Launch)

खबरें और भी

 

6sxrgo

ASUS Zenbook S 13 OLED और ASUS Vivobook 15 दोनों ही लैपटॉप में कंपनी ने इंटेल का प्रोसेसर दिया है। आपको दोनों ही लैपटॉप में दमदार डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आपको वीडियो एक्सपीरियंस बेहतरीन मिलने वाला है। Zenbook Zenbook S 13 OLED में कंपनी ने 2.8K रेजोल्यूशन का डिस्प्ले दिया है। आइए आपको दोनों ही लैपटॉप के बारे में डिटेल से बताते हैं। (Asus Laptop Launch)

Asus Zenbook S 13 OLED के फीचर्स

Asus Zenbook S 13 में आसुस ने 13.3 इंच की 2.2K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है। इसमें यूजर्स को 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। कंपनी ने इसमें Dolby  Vision, DisplayHDR का भी सपोर्ट दिया है।  Asus Zenbook S 13 में कंपनी ने  Intel Core Ultra 7 155U प्रोसेसर दिया है वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। (Asus Laptop Launch)

32GB LPDDR5X रैम का सपोर्ट

Asus Zenbook S 13 लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है. इसमें कंपनी ने 32GB तक की LPDDR5X रैम का सपोर्ट दिया है जिससे आप इसमें हैवी टास्क भी बेहद आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें 1TB की बड़ी स्टोरेज मिलती है। आसुस ने इसमें  ASUS AiSense कैमरा सेटअप दिया है जिसमें FHD 3DNR टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही इसमें IR का फीचर भी देखने को मिलेगा। (Asus Laptop Launch)

Asus Zenbook S 13 में कंपनी ने 63Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी है जो कि 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। इस लैपटॉप में ऑडियो सिस्टम के लिए इसमें 2 बिल्ट-इन स्पीकर दिए गए हैं जो हरमन ब्रैंडिंग के साथ आते हैं। अगर Asus Zenbook S 13 के पोर्ट एंड कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 थंडरबोल्ट, 4 यूएसबी-सी, 1 यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए, 1 स्टैंडर्ड HDMI 2.1 (टीएमडीएस), 1 कॉम्बो ऑडियो जैक दिए गए हैं।  इस लैपटॉप में Dual-Band Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया गया है का सपोर्ट मिलता है। (Asus Laptop Launch)

Vivobook 15 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivobook 15 में आसुस ने 15.6 इंच की FHD रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले में आसुस ने 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध कराई है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉर्मेंस की बात करें को Vivobook 15 में Intel Core Ultra 5 120U और Intel Core 3 100U प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। आसुस का यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है। (Asus Laptop Launch)

Vivobook 15 के रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB तक की रैम और 1TB तक की PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गई है। इसमें फिजिकल शटर के साथ एचडी वेबकैम दिया गया है। इसमें आसुस ने 42Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। (Asus Laptop Launch)

इसमें आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसमें SonicMaster, बिल्ट-इन स्पीकर और बिल्ट-इन एरेय माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया गया है। अगर इसके पोर्ट और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें  एक यूएसबी 3.2 जेनरेशन, दो टाइप-सी, दो यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 टाइप-ए के साथ साथ  एक यूएसबी 2.0 टाइप-ए, एक फुल साइज एचडीएमआई 1.4, एक 3.5 मिमी ऑडियो कॉम्बो जैक की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 सपोर्ट भी मिलता है। (Asus Laptop Launch)

Asus Zenbook S 13 OLED  और  Vivobook 15 की कीमत

Zenbook S 13 OLED को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ साथ आसुस के ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। Zenbook S 13 OLED  के चार वेरिएंट उपलब्ध हैं। आप इस लैपटॉप को 1,29,990 रुपये के शुरुआती कीमत से लेकर 1,41,990 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं Vivobook 15 के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं जिसे आप 49,990 और 67,990 रुपये में खरीद सकते हैं। (Asus Laptop Launch)


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
24299b4d-0445-4138-9eb4-e0ca0a459cca
37ed1c36-deb4-4252-a4bf-7b1831b55a06
7009edd1-0e22-452f-991f-1fc6b498025f


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
07/Sep/2024

CG BREAKING: युक्तियुक्‍तकरण और B.ED शिक्षकों के मामले में CM साय से मिला ये आश्‍वासन, इन शिक्षकों को मिली बड़ी राहत....

07/Sep/2024

CG- दादी की बेरहमी से हत्या: अमरीका बाई हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, पोते को आजीवन कारावास की सजा….

07/Sep/2024

CG - बीती रात SP ने की बड़ी रेड कार्रवाई: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के साथ कुख्यात गांव में बोला धावा, ऑपरेशन शंखनाद से तस्करों में मचा हड़कंप, गांव छोड़कर फरार....

07/Sep/2024

CG - शिक्षक पर FIR : राजधानी में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, गुरूजी छात्राओं के साथ करते थे ये गंदी हरकत, FIR के बाद हिरासत में शिक्षक.....

07/Sep/2024

CG - थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड BREAKING : आईजी ने लिया बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी समेत 4 को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज, जानिए पूरा मामला…..