रूस में आयोजित ब्रिक्स 24 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन से कहा कि उसे अपने नैतिक मूल्यों पर खरा उतरना चाहिए, यह दोनों देशों की बेहतरी के लिए अच्छा होगा।

NBL, 25/10/2024, Lokeshwar Prasad Verma Raipur CG: At the BRICS 24 summit held in Russia, Prime Minister Narendra Modi told China that it should live up to its moral values, this will be good for the well-being of both the countries. पढ़े विस्तार से.... 

भारत हर हमेशा अपने नैतिक मूल्यों पर खरा उतरते हुए चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है और अब पांच साल बाद भारत चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है, लेकिन चीन भारत को धोखा देने में नम्बर वन है व सुधर जाए तो अतिउत्तम। चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन की जनता व उनके सैन्य बल भारत को हर हमेशा चीनी हिंदी भाई भाई कहती है और पीछे से वार करना चीन के डीएनए में है। 

अब देखना यह है कि चीन ताकतवर नए भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगा या धोखा देगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। अगर यही चीन भारत के साथ अच्छे संबंध सुधार लेता है तो इसे आज के नए भारत की ताकत समझिए कि चीन ने पहचान लिया है कि भारत के साथ संबंध खराब करने का मतलब है खुद को नुकसान पहुंचाना और इसका श्रेय जाता है भारत की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की अच्छी विदेश कूटनीति को जिसने चीन को सुधार दिया और यह चीन सुधर गया, मतलब समझिए कि आज चीन ने भारत की ताकत को पहचान लिया है। इसमें हमारे भारत के मित्र देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अहम योगदान माना जाएगा जिन्होंने चीन और भारत के बीच प्रेम को बढ़ाया।इससे पहले, दोनों नेताओं की मुलाक़ात अक्तूबर 2019 में तमिलनाडु के महाबलिपुरम में हुई थी. 2019 में ही पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सरहद पर तनाव बढ़ना शुरू हुआ था और 2020 आते-आते गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक और चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे। 

 

6sxrgo

सरहद पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर लंबे समय से बातचीत चल रही थी. दोनों देशों की कोशिश थी कि तनाव कम कर रिश्तों को सामान्य बनाया जाए। 

इसी साल चार जुलाई को कज़ाख़स्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन की बैठक हुई थी और इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाक़ात हुई थी। 

इसके बाद 25 जुलाई लाओस में आसियान से जुड़ी बैठक में वांग यी और जयशंकर के बीच सीमा विवाद पर बातचीत हुई थी. फिर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने ब्रिक्स से जुड़ी बैठक में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में वांग यी से मुलाक़ात की थी। 

यानी पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात की पृष्ठभूमि पहले से ही तैयार हो रही थी. कहा जाता है कि रूस भी चाहता है कि दोनों देशों के बीच तनाव ख़त्म हो और शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की मुलाक़ात में रूस की भी भूमिका है।

* विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने एलएसी से सैनिकों के पीछे हटने और 2020 में जो विवाद शुरू हुआ था, उसे सुलझाने के लिए हुए समझौते का स्वागत किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच विवादों और मतभेदों को ठीक से सुलझाने पर ज़ोर दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी सूरत में शांति भंग नहीं होने देना चाहिए।भारत-चीन के बीच सीमा से जुड़े सवालों पर दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधियों को लेकर सहमति बनी है. ये विशेष प्रतिनिधि सीमा पर शांति बहाल करने के लिए जल्दी मिलेंगे और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे। 

विदेश मंत्री के स्तर पर भी दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को फिर पटरी पर लाने के लिए संवाद को आगे बढ़ाया जाएगा। 

* मुलाक़त के बाद चीन ने क्या कहा?...  इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने स्थिर और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर ज़ोर दिया. साथ ही वैश्विक शांति और संपन्नता में दोनों देश ने अपने क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव की बात कही। 

दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय एशिया और बहुपक्षीय दुनिया की वकालत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को हर मोर्चे पर सुधारने और विकास से जुड़ी चुनौतियों को सुलझाने पर हामी भरी है। 

* शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाक़ात पर चीन ने भी बयान जारी किया है... चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ''दोनों देशों ने आपस में संपर्क और सहयोग बढ़ाने के अलावा असहमतियों और मतभेदों को समझदारी के साथ सुलझाने पर ज़ोर दिया. दोनों नेताओं ने प्रगति के मामले में एक-दूसरे को सहयोग करने की भी वकालत की. दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारियों में भी कंधे से कंधे मिलाकर चलने की बात कही। 

दोनों नेताओं की मुलाक़ात से पहले भारत ने सोमवार को घोषणा की थी कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सैनिकों की गश्त को लेकर समझौता हो गया है.

मंगलवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बैठक हुई हैं। पीएम मोदी ब्रिक्स के 16वें समिट में शामिल होने मंगलवार को रूस पहुँचे थे. पहले दिन पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्किआन के साथ हुई थी. राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत यूक्रेन-रूस संकट ख़त्म करने के लिए हर संभावित मदद के लिए प्रतिबद्ध है। 


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5
94c3e53a-42ac-4c88-be1b-5bc904ae13b9
9e0e2e24-1be3-4dd3-aa97-e92c6efd24bd
4f5ad4bf-f567-4803-bce7-0713b39ff874

d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
21/Nov/2024

CG - विधायक को अपने बीच पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे : कन्या आश्रम होनावंडी के बच्चे विधायक से मिलकर हुए गदगद...

21/Nov/2024

जिला सुकमा पहुंच मसीही मानने वालों पर हों रहें अत्यचार, फसलों की लूट, जमीनों पर कब्ज़ा, राशन नहीं देने जैसे गैर कानूनी कृत्य पर, गैर संवैधानिक कृत्य पर न्याय कार्यवाही हेतू सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन : नरेन्द्र भवानी /छ. यु. मंच /कांग्रेसी नेता

21/Nov/2024

CG - जगदलपुर पर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस की पहली महिला सर्टिफाइड स्कैनर  विजेंद्री ठाकुर को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर भाजपा पदाधिकारियों ने किया सम्मान...

21/Nov/2024

लहरिया आये क्षेत्र की उन्नति लाए विधायक की मेहनत लाई रंग मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 72.66 लाख रूपये की राशि स्वीकृत पढ़े पूरी ख़बर

20/Nov/2024

CBSE 10th, 12th Datesheet Released: सीबीएसई ने डेटशीट की जारी….इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम…यहां देखें एक क्लिक में पूरा शेड्यूल….