Baal Aadhaar Card: बच्चे का आधार कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय, अगर नहीं किया जल्द ये अपडेट...जानिए इससे जुड़ा पूरा प्रोसेस....

Baal Aadhaar Card : 

 

नया भारत डेस्क : देश में आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया हैं कि बच्चों के लिए बाल आधार (Baal Aadhaar) बनवाना होता है.बच्चे का आधार कार्ड बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करना अनिवार्य हो गया है। Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने ट्वीट कर बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट अनिवार्य करने की घोषणा की है। अगर आपने भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाया है और उसमें अभी तक बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट नहीं की तो जल्द कर लें। इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है। (Baal Aadhaar Card)

Baal Aadhaar Card Update :

खबरें और भी

 

6sxrgo

UIDAI ने ट्वीट कर रहा है कि बच्चों के आधार कार्ड की डिटेल को सही कर लें। बायोमेट्रिक के दौरान अंग्रेजी और लोकल भाषा दोनों में स्पेलिंग सहित सभी डिटेल की ठीक तरह से जांच करें। अगर बच्चे की डिटेल में कोई बदलाव होने हैं तो उसे अपडेट कराना न भूलें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UIDAI पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए 12 डिजिट का आधार नंबर जारी करता है। हालांकि, फिंगरप्रिंट 5 वर्ष की आयु में डेवलप नहीं होते हैं। इस कारण माता-पिता को बाद में अपने बच्चे के आधार डिटेल को अपडेट करना होता है।

हालांकि, कई लोग इसमें लापरवाही कर देते हैं। इस वजह से अब UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक अपडेट को अनिवार्य कर दिया है। Baal Aadhaar Card अपडेट करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है। (Baal Aadhaar Card)

बच्चों के आधार कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर Aadhaar Card रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं।
  • अब मांगे जा रहे विवरण बच्चे का नाम, अभिभावक का मोबाइल नंबर और अभिभावक की ईमेल आइडी जैसे विवरण डालने होंगे।
  • इसके बाद Fix Appointment बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपने पास वाला सेंटर और समय सिलेक्ट कर लें। (Baal Aadhaar Card)

  ऐसे अपडेट करें बाल आधार कार्ड :

  • बच्चे के आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको अपने पास के Aadhaar Enrollment के लिए अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।
  • इसके लिए होम पेज पर आ रहे My Aadhaar Card ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां Get Aadhaar में आपको Book An appointment का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब सिटी सिलेक्ट करें। फिर मांगे जा रहे विवरण जैसे मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP का दर्ज करके अपॉइंटमेंट बुक कर लें। (Baal Aadhaar Card)

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

Maruti Suzuki Arena: मारुति सुजुकी एरिना की कारों पर ईयर एंड ऑफर्स में हजारों रुपये की छूट, वैगन से लेकर डिजायर तक पर लाभ...

19/Apr/2024

CG Train Cancelled : बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 27 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

19/Apr/2024

Salary Increment : कर्मचारियों के लिए Good News मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ, जल्द खाते में आएगी मोटी राशि….

19/Apr/2024

Bride Groom Video: दूल्हा करता रह गया बुलेट की जिद, बारात के सामने ही दुल्हन कोई और लेकर हुआ फरार- देखें वीडियो...

19/Apr/2024

Premi Premika Video Viral: खूबसूरत प्रेमिका को डेट पर ले गया था प्रेमी, मगर डॉगी ने खोल दिया सारा पोल- देखें वीडियो...