Bageshwar Dham, Death Threat to Dhirendra Krishna Shastri
डेस्क। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली. एफआईआर दर्ज किया गया है. रात्रि करीब 9.15 बजे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई को फोन आया. अज्ञात व्यक्ति बोला कि धीरेन्द्र से बात कराओ. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई ने बोला कि कौन धीरेन्द्र तो उसने बोला बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से. चचेरे भाई ने कहा कि हमारी पहुंच नही है बात कराने की. अज्ञात व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना.
अज्ञात व्यक्ति बोला कि बोला मै अमर सिह बोल रहा हूँ, धीरेन्द्र की तेरहवी की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया. प्रथम दृष्टया धारा 506, 507 ता.हि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया. धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के फोन पर दी गई धमकी के बाद छतरपुर के बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
फोन पर धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम अमर सिंह बताया है. उसने फोन करके धीरेंद्र शास्त्री की तेरहवीं की तैयारी कर लेने को कहा. लोकेश गर्ग पिता निवासी ग्राम गढ़ा थाना बमीठा ने लिखित में शिकायत दी है. लोकेश ने कहा है कि उसके मोबाइल पर कॉल करके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई. करीब एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ के रायपुर में कथा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. महज 27 साल के धीरेंद्र शास्त्री के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लाखों अनुयायी हैं.