बैंक छुट्टी: सितम्बर में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद…समय रहते निपटाना हो काम तो नोट कर लें ये तारीखें…नही तो हो सकती है परेशानी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…..

 

डेस्क :- आज के डिजिटल युग में काफी कुछ ऑनलाइन हो गया है. बैंक से जुड़े बहुत सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं. मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ने काफी कुछ आसान कर दिया है.

 

 

6sxrgo

 

 

 

बावजूद इसके बैंक से जुड़े बहुत सारे काम ऐसे हैं, जिनके लिए ब्रांच जाना जरूरी होता है. चेक क्लियरेंस, लोन, डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाओं के लिए ब्रांच जाना होता है.

 

 

 

ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी रखनी होती है. कहीं ऐसा न हो कि आप किसी काम से निकलें और बैंक उस दिन बंद हो.

 

 

 

 

ऐसे में आपको वापस लौटना पड़ सकता है. यहां हम आपको बैंकों के हॉलीडे की पूरी लिस्‍ट उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में आप समय रहते अपने काम निपटा सकते हैं.

 

 

 

आरबीआई ने छुट्टियों को तीन ब्रैकेट्स में रखा है। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होलिडे, बैंक अकाउंट क्लोजिंग की छुट्टियां होती है।

श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण 8 सितंबर को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेगा। गंगटोक में क्रमश: 9 सितंबर और 20 सितंबर को तीज (हरितालिका) और इंद्रजात्रा के कारण बैंक बंद रहेंगे। महीने की प्रमुख छुट्टी गणेश चतुर्थी है जो 10 सितंबर से शुरू हो रही है और अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे। पणजी में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन और अन्य स्थानों पर भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह दूसरे शनिवार को पड़ता है। रांची में 17 सितंबर को कर्म पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे। श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर 21 सितंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

 

 

जानिए- किन-किन तारीखों को बैंक रहेंगे बंद

 

• 5 सितंबर 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

• 8 सितंबर 2021: इस दिन श्रीमंत शंकरदेव तिथि होने के कारण कई बैंकों में अवकाश रहेगा.

• 9 सितंबर 2021: तीज के हनीमून का त्योहार होने के कारण कई बैंकों में छुट्टी रहेगी.

• 10 सितंबर 2021: इस दिन गणेश चतुर्थी है. इस बड़े त्योहार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

• 11 सितंबर 2021: इस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

• 12 सितंबर 2021: इस दिन रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

• 17 सितंबर, 2021: विश्वकर्मा पूजा के कारण इस दिन बैंक का अवकाश रहेगा.

• 19 सितंबर 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंक में अवकाश रहेगा.

• 20 सितंबर 2021: इस दिन इंद्र जात्रा होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

• 21 सितंबर 2021: इस दिन नारायण गुरु समाधि दिवस होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

• 25 सितंबर 2021: इस दिन चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

• 26 सितंबर 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

इन दिनों जहां बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेगी।

 

 

 

 

 

जरूरी नहीं कि सारे बैंक 12 दिन बंद रहें!

सितंबर महीने में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. आरबीआई द्वारा तय 8, 9, 10, 11, 17, 20 और 21 सितंबर की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं. इस कारण आपको समस्‍या न हो, इसलिए आप ये तारीखें नोट कर के रख लें, नहीं तो आपके बैंक से संबंधित काम अटक सकते हैं.

 

 

 

 

बता दें कि मौजूदा समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इससे ग्राहकों के अधिकांश बैंकिंग से जुड़े काम घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं.

 

 

 

हालांकि, बहुत सारे ग्राहक डिजिटल फ्रेंडली नहीं होते और अपने काम के लिए बैंक ब्रांचेस पर ही आश्रित होते हैं. वहीं डिजिटली स्मार्ट ग्राहकों को भी चेक क्लियरेंस, लोन, डीडी जैसी कुछ सेवाओं के लिए बैंक शाखा जाना ही पड़ता है. जब आप घर से बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं. इसके लिए आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG- छात्रा से गैंगरेप : 8 युवकों ने छात्रा को किया किडनैप, फिर इस ने घिनौनी हरकत को दिया अंजाम, शादी के कार्यक्रम से लौट रही थी छात्रा, बारी-बारी से 8 युवकों ने किया गैंगरेप.....

25/Apr/2024

CG- दुल्हन की मौत : शादी के एक दिन बाद दुल्हन की मिली लाश, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, आत्महत्या या फिर.....जांच में जुटी पुलिस....

25/Apr/2024

जब समर्थ गुरु के दिए नामदान के अनुसार करोगे तो धार्मिक किताबों में लिखी हुई सारी चीजें दिखने सुनाई देने लगेंगी...

25/Apr/2024

CG High court ब्रेकिंग : ये होंगे छत्तीसगढ़ के स्थायी जज, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत और राधाकिशन अग्रवाल को इतने साल एडिशनल जज के रूप में कार्य करने के निर्देश......

25/Apr/2024

लोकसभा निर्वाचन 2024:मतदान कराने मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना...मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक