People fell down while bar girls dancing in orchestra
Chapra, Bihar: मेले में बार बालाऐ ठुमके लगा रही थी। भारी संख्या में भीड़ मेले में आर्केस्ट्रा का आनंद ले रही थी। तभी अचानक छज्जा गिर गया। सैकड़ों लोग एकाएक नीचे गिर गए। 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई लोगों को गंभीर चोट आई। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बिहार के छपरा में महावीर मेला में भीषण हादसा हो गया। चीख-पुकार मच गई।
सैकड़ों लोग आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे तभी अचानक घर का छज्जा गिर गया। इशुआपुर में महावीर मेला के दौरान करकटनुमा छज्जे पर खड़े होकर आर्केस्ट्रा देख रहे लोग अचानक गिर पड़े। छज्जा टूटने से सभी लोग गिर गए। लोगों को गंभीर चोट आई। देखे वीडियो.....