Best Multibagger Stock, 130 percent return, Stock return, Stock Market
Mahindra Group Stock: महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (Mahindra Lifespace Developers Limited) समूह की रियल एस्टेट (Real Estate) यूनिट स्टॉक मार्केट (Stock Market) में भी कमाल कर रही है। पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक का भाव डबल से भी ज्यादा ऊपर गया है। इस तरह महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देकर अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल किया है। ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities को अभी भी इस स्टॉक में काफी पोटेंशियल दिखता है। बीते एक साल में महिंद्रा के इस स्टॉक ने करीब 130 फीसदी का रिटर्न दिया है। (Best Multibagger Stock, 130 percent return, stock made investors rich by giving strong returns, stock made more than double the money of the investors)
महिंद्रा ग्रुप के इस स्टॉक के परफॉर्मेंस को देखें तो बीएसई (BSE) पर पिछले सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह 2.39 फीसदी मजबूत होकर 378.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह तीन फीसदी से ज्यादा चढ़कर 389.55 रुपये के लेवल तक गया। अभी से एक साल पहले यह स्टॉक 167 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अभी भी इस स्टॉक में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। ब्रोकरेज हाउस ने इस मल्टीबैगर स्टॉक को हाल ही में 'BUY' रेटिंग देते हुए 430 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। (Best Multibagger Stock, 130 percent return, stock made investors rich by giving strong returns, stock made more than double the money of the investors)
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है, 'कंपनी को FY22 में कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में 12-15 फीसदी की तेजी का सामना करना पड़ा है। इस असर को कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट में दाम 4 से 14 फीसदी बढ़ाकर दूर किया है। आने वाले समय में लागत और बढ़ने का अनुमान है। इस कारण कंपनी नई लॉन्चिंग में सावधानी बरतेगी।' आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बताया कि महिंद्रा लाइफस्पेस के पास मुंबई (MMR) और पुणे (Pune) में नए प्रोजेक्ट हैं। इन्हें देखते हुए FY22-25E के दौरान कंपनी की बिक्री दो से तीन गुना बढ़ सकती है। (Best Multibagger Stock, 130 percent return, stock made investors rich by giving strong returns, stock made more than double the money of the investors)