अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही..................... दो अलग-अलग शराब तस्करो पर थाना बस्तर एवं थाना भानपुरी द्वारा की गयी कार्यवाही.....................

अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही

 

दो अलग-अलग शराब तस्करो पर थाना बस्तर एवं थाना भानपुरी द्वारा की गयी कार्यवाही

 

6sxrgo

 

रायल स्टेज एवं गोवा शराब जप्त

 

401 बल्क लीटर शराब बरामद

 

दोनो मामले में जप्त शराब का अनुमानित कीमत 4,80,000/- लाख रूपये

 

जप्त सामाग्री - 02 कार, 03 मोबाईल एवं 8000/-रूपये नगदी बरामद

 

जप्तशुदा शराब मध्यप्रदेश क्षेत्र का

 

नाम आरोपी :-

 

1. विष्णु सिंह पिता महेन्द्र सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी फारेस्ट कॉलोनी वार्ड, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश)

 

2. दिलीप कटरे पिता होरीलाल कटरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी सुपेला, जिला दुर्ग (छ.ग.)

 

3. संतोष सेठिया पिता केदारनाथ सेठिया, उम्र 30 वर्ष निवासी मारेंगा खासपारा थाना परपा जिला बस्तर 

 

4. गनपत सेठिया पिता भागीरथी सेठिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी देउरगांव, खालेपारा, थाना परपा जिला बस्तर

 

5. बनसिंग सेठिया पिता धर्नुजय सेठिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी घुमडपाल थाना दरभा, जिला बस्तर 

 

जगदलपुर / भानपुरी। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दो मामलो में अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर - कोण्डागांव की ओर से जगदलपुर की ओर  चार पहिया वाहन में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है।

सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी किशोर केवट एवं थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी और नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

थाना भानपुरी :-

 

अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी भानपुरी किशोर केवंट के नेतृत्व में ग्राम कुम्हली मुण्डागुडा में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध महिन्द्र एस.यु.वी. कार क्रमांक सीजी-07-ए.एम.-4715 को रोककर चेक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम विष्णु सिंह निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दिलीप कटरे निवासी दुर्ग का होना बताया। जिसके कार की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में रायल स्टेज का अद्धी 10 पेटी 240 नग, रायल स्टेज क्वार्टर 10 पेटी 500 नग एवं गोवा क्वार्टर 10 पेटी 500 नग मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो के कब्जे से रायल स्टेज का अद्धी 10 पेटी 240 नग, रायल स्टेज क्वार्टर 10 पेटी 500 नग एवं गोवा क्वार्टर 10 पेटी 500 नग गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 266 बल्क लीटर) 01 नग माबाईल, 01 एस.यु.वी. कार एवं आवश्यक दस्तावेज जप्त किया गया है।

आरेापियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी विष्णु सिंह एवं दिलीप कटरे के विरूद्ध थाना भानपुरी में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना पश्चात् जेल दाखिल किया गया। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 45 हजार रूपये आंकी गई है। 

 

थाना बस्तर :-

 

अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना बस्तर के सामने मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी-17-के.यु.-6141 को रोककर चेक किया गया जिसमें 03 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर सभी ने अपना-अपना नाम 1. संतोष सेठिया निवासी मारेंगा 2. गनपत सेठिया निवासी मारेंगा 3. बनसिंग सेठिया निवासी धुमडपाल का होना बताये। जिनके कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में 15 पेटी गोवा व्हीसकी शराब का क्वार्टर 750 नग मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।

आरोपियो के कब्जे से गोवा क्वार्टर 15 पेटी कुल 750 नग गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 135 बल्क लीटर) 03 नग माबाईल, 01 कार एवं नगद 8000/-रूपये जप्त किया गया है। आरेापियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी संतोष सेठिया, गनपत सेठिया एवं बनसिंग सेठिया के विरूद्ध थाना बस्तर में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना पश्चात् जेल दाखिल किया गया। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 35 हजार रूपये आंकी गई है। 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :-

 

निरीक्षक - किशोर केवट, लीलाधर राठौर, धनंजय सिन्हा 

उप निरीक्षक - प्रेमकुमार झा, अमित सिदार 

सउनि. - दिलीप ठाकुर, सतीश यदुराज, 

प्र.आर. -    प्रकाश मनहर, मयाराम कश्यप, सुनील मनहर  

आरक्षक -   अशोक खाखा, वीपिन मिंज, प्रेमुलाल वर्मा, श्यामलाल कश्यप, छबीलाल सोम, रामकुमार रावटे, शंकर मौर्य, निरंजन बेक



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

CG:संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर ने आज देर रात्रि ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर पहुँच कर मतगणना की तैयारियों का जायज़ा लिया.. इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर, एसपी रहे उपस्थित

19/Apr/2024

Maruti Suzuki Arena: मारुति सुजुकी एरिना की कारों पर ईयर एंड ऑफर्स में हजारों रुपये की छूट, वैगन से लेकर डिजायर तक पर लाभ...

19/Apr/2024

CG Train Cancelled : बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 27 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

19/Apr/2024

Salary Increment : कर्मचारियों के लिए Good News मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ, जल्द खाते में आएगी मोटी राशि….

19/Apr/2024

Bride Groom Video: दूल्हा करता रह गया बुलेट की जिद, बारात के सामने ही दुल्हन कोई और लेकर हुआ फरार- देखें वीडियो...