Bike Stunt video At the age of 52, uncle's stormy stunts VIDEO goes viral
Bike Stunt video सोशल मीडिया पर 'रील्स' अपलोड कर फेमस होने के लिए 'युवा' कई तरह की तरकीब अपनाते हैं। लेकिन गाजियाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो एक 52 साल के शख्स का है। इस उम्र में भी उस शख्स ने युवाओं को मात दे दी। स्टंट करते हुए हाथ छोड़कर बाइक दौड़ाई। कभी वह बेलौस होकर बाइक की सीट पर बैठा नजर आया तो कभी स्टैंड पर खड़े होकर हैरतअंगेज करतब करता रहा।(Bike Stunt video At the age of 52, uncle's stormy stunts VIDEO goes viral)
उधर, एक अन्य मामले में एक युवक कार की छत पर बैठा हुआ था। कार चल रही थी। दोनों हाथ हिलाते हुए वो रौब दिखा रहा था। इन दोनों वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ी मालिकों का 31,500 हजार का चालान किया है। दोनों वीडियो गाजियाबाद में वेव सिटी के हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टंटबाज को चाचा तूफानी नाम दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने जांच कराई तो पल्सर बाइक अभिनव कुमार के नाम पर निकली। इस बाइक का पुलिस ने 26500 हजार का ऑनलाइन चालान काट दिया है।(Bike Stunt video At the age of 52, uncle's stormy stunts VIDEO goes viral)
सीन दो- कार की छत पर बैठे युवक ने हवा में लहराया हाथ
दूसरी वीडियो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा सेक्टर-63 कट के नजदीक का है। इसमें सफेद रंग की स्विफ्ट कार हाईवे पर चल रही है और उसकी छत पर एक लड़का बैठा हुआ है। वह वीडियो शूट कराने के लिए दोनों हाथ हवा में उछाल रहा है।(Bike Stunt video At the age of 52, uncle's stormy stunts VIDEO goes viral)
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि स्विफ्ट कार विपिन कुमार तोमर के नाम पर है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर इस कार के मालिक का पांच हजार रुपए का चालान काटकर घर भेज दिया गया है।(Bike Stunt video At the age of 52, uncle's stormy stunts VIDEO goes viral)