BJP female leader commits suicide, Police arrested husband in suicide case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member
Shweta Singh Gaur suicide case: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था. साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा ली थी. भाजपा नेत्री आत्महत्या मामले में पति को गिरफ्तार किया गया है. मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के हाई प्रोफाइल मामले में आज पुलिस ने आरोपी पति दीपक सिंह गौर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. (BJP female leader commits suicide, Police arrested husband in suicide case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)
कल ही मृतिका के मासूम बेटियों ने रो-रोकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी. तीनों बेटियों ने पापा-बाबा पर आरोप लगाए थे. बेटियां बोलीं, ‘पापा ने मम्मी को मार डाला.’ आपको बता दें कि मौत के पहले के व्हाट्सएप चैट और कुछ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और किरकिरी कराने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया. (BJP female leader commits suicide, Police arrested husband in suicide case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)
यूपी के बांदा में रिटायर्ड आईपीएस की बहू और भाजपा की जिला पंचायत सदस्य ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली थी. मौत से 20 घंटे पहले ही भाजपा नेत्री ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए इशारों-इशारों में अपने दिमाग में चल रही चीजें बयान कर दी थीं. (BJP female leader commits suicide, Police arrested husband in suicide case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)
भाजपा नेत्री श्वेता सिंह गौर बांदा के जसपुरा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं और पूर्व आईपीएस राजबहादुर सिंह की बहू हैं, जिनके आवास पर दोनों बेटे-बहू रहते थे. अक्सर सोशल मीडिया में खूब सक्रिय रहने वाली श्वेता ने अपनी मौत की भविष्यवाणी पहले ही फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए कर दी थी. श्वेता सिंह गौर अपने पति दीपक सिंह गौर के साथ अपने ससुर के बनवाए मकान में रहती थीं.(BJP female leader commits suicide, Police arrested husband in suicide case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)