भाजपा सदस्यता अभियान के तहत भारत में कुछ मुसलमान भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं और इसका देश के कुछ मुसलमानों द्वारा विरोध किया जा रहा है, लेकिन क्यों?

NBL, 27/09/2024, Lokeshwar Prasad Verma Raipur CG: Under the BJP membership campaign some Muslims in India are taking membership of BJP and this is being opposed by some Muslims of the country, but why?  पढ़े विस्तार से.... 

भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, हमारे संविधान ने हमें अपने विचार और राय व्यक्त करने की आजादी दी है, लेकिन इस आजादी को हमारे धर्म समाज के कुछ लोग रोक रहे हैं, आप ये नहीं कर सकते, आप वो नहीं कर सकते, लेकिन ये शब्द कब लागू होते हैं, जब कोई व्यक्ति अपने धर्म समाज के हित में सही काम नहीं कर रहा होता है, जब वह अपने धर्म समाज का पालन नहीं करता है और अपने ही धर्म समाज के लोगों को नुकसान पहुंचाता है, तो इसे रोकने के लिए धर्म समाज के लोग उस व्यक्ति के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। 

लेकिन मध्य प्रदेश के साजापुर का मामला कुछ अलग है, वहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने ही मुस्लिम लड़के का बीजेपी की सदस्यता लेना पसंद नहीं आया और दोनों गुटों के बीच हुए बवाल के चलते साजापुर में आज पुलिस कैंप बना दिया गया है और वहां बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा था. बीजेपी सदस्यता अभियान से जुड़े समीर मेव नाम के युवक के घर में मुस्लिम गुट ने घुसकर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के दो गुट आपस में बुरी तरह भिड़ गए. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

खबरें और भी

 

6sxrgo

अगर देश के कुछ मुसलमानों को भाजपा शासित राज्य सरकारों का काम पसंद आता है और वे उससे प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होते हैं, तो फिर उनके मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग क्यों नाखुश हैं, आखिर क्यों? जबकि वर्तमान में भारत में भाजपा गठबंधन सत्ता में है और भाजपा द्वारा देश के सभी धर्मों के उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं और इनका लाभ सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है, ऐसी ही योजनाएं भाजपा शासित राज्य सरकारों द्वारा भी बनाई गई हैं, जिनका लाभ वहां के लोगों को मिल रहा है और उन जरूरतमंद लोगों में उस राज्य के सभी धर्मों के लोग शामिल हैं।

इसी तरह, मुस्लिम समुदायों के कई जरूरतमंद लोगों को भाजपा के शासन के दौरान योजनाओं का लाभ मिल रहा है जो सदियों से वंचित थे, जैसे आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य योजनाएं और अन्य योजनाएं उन्हें लाभान्वित कर रही हैं और ऐसी योजनाओं के कारण उनका दैनिक जीवन बेहतर हो रहा है, तो उस लाभान्वित मुस्लिम व्यक्ति का भाजपा के पक्ष में आना स्वाभाविक है और कांग्रेस सदियों से मुस्लिम पक्ष को आकर्षित करके यह लाभ लेती रही है, जबकि आज भाजपा को यह लाभ देश के मुसलमानों से मिल रहा है, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। क्योंकि वह मुसलमान भी देश का नागरिक है और उसे भारत सरकार और अपनी राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाने का अधिकार है और उसे उनके पक्ष में अपनी राय व्यक्त करने का भी पूरा अधिकार है, यह उसकी निजी राय है।

भारत के जरूरतमंद गरीब, दलित मुसलमानों को समय के साथ अपना नजरिया बदलना चाहिए। जब ​​आप देश के आम नागरिक हैं तो किसी एक पार्टी, किसी एक धार्मिक व राजनीतिक नेता को अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाली अपनी धार्मिक और राजनीतिक पार्टी क्यों मानते हैं, जबकि आज भी देश के गरीब दलित, शोषित मुसलमान सदियों से ठगे गए हैं, जिन्हें आपके ही मुस्लिम समाज के अमीर और ऊंची जाति के लोग ठग रहे हैं और जब आज इन दलित, शोषित, गरीब मुसलमानों को भाजपा सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो इन ऊंची जाति के मुसलमानों को परेशानी क्यों हो रही है, क्योंकि निचली जातियों के ये उपयोग ऊँची जाती के मुसलमान इन गरीब, दलित शोषित मुसलमान को अपने मुस्लिम धर्म का नाम लेकर देश में अराजकता फैलाते हैं और उनके नाम पर ये गरीब दलित मुसलमान मरते हैं और जेल भी जाते हैं। चंद अमीर और ऊंची जाति के मुसलमान निचली जाति के मुस्लिम परिवारों पर राज कर रहे हैं, जबकि ऊंची जाति के मुसलमानों का इन निचली जाति के मुसलमानों से कोई रोटी, बेटी, लेन-देन या खाना नहीं है, वे उनके साथ छुआछूत करते हैं, यह पूर्ण सत्य है।

छोटी जातियों के इन मुसलमानों का अच्छा जीवन और तरक्की बड़ी जातियों के मुसलमानों को पसंद नहीं है। आज भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन छोटी जातियों के मुसलमानों के जीवन में तेजी से बदलाव ला रहे हैं। यह कांग्रेस और ऊंची जातियों के मुसलमानों का सबसे बड़ा दुख है, क्योंकि भारत में छोटी जातियों के मुसलमानों की संख्या ऊंची जातियों के मुसलमानों की संख्या से कहीं ज्यादा है। अगर यह बड़ी संख्या भाजपा के साथ चली गई तो कांग्रेस और ऊंची जातियों के मुसलमानों को बहुत बड़ा नुकसान होगा।

आजकल भारत में वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ी बहस चल रही है, जबकि इस वक्फ बोर्ड ने दलित और निचली जाति के मुसलमानों के लिए कोई खास योगदान नहीं दिया है, आज तक इन वक्फ बोर्डों की बड़ी संपत्ति का रखरखाव उच्च जाति के मुसलमान कर रहे हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी इन गरीब दलित मुसलमानों के अधिकारों के लिए वक्फ बोर्ड में संशोधन करने की बात कर रहे हैं। जो आज देश के उच्च वर्ग और उच्च जाति के मुसलमानों के पक्ष में है, जबकि वक्फ बोर्ड एक्ट देश के दलित शोषित मुसलमानों के उत्थान के लिए बनाया गया था, मदरसों से लेकर यूनिवर्सिटी और अन्य उनकी जरूरतों को पूरा किए जाने के लिए, लेकिन आज तक उनकी जरूरतें पूरी नहीं हुईं, जबकि भारत के गरीब दलित मुसलमानों के हितों के नाम पर वक्फ बोर्ड ने अन्य धर्मों के लोगों के साथ धोखा किया है और इन गरीब दलित मुसलमानों को भी धोखा दिया है। 

जो बेवजह वक्फ बोर्ड के समर्थन में अपना समर्थन दे रहे हैं। जबकि उनके समर्थन से उनका ही नुकसान होगा, यह पूरी तरह सच है। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही इन पसमांदा मुसलमानों के कल्याण के बारे में उल्लेख कर चुके हैं। जब से पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया है, कांग्रेस और ऊंची जाति के मुसलमानों के मन में डर पैदा हो गया है। जब से भारत के हिंदुओं के द्वारा इन मुसलमानो के लिए हिन भावना का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये गरीब दलित मुसलमान भी इसमें शामिल हो जाते हैं। और यह डर ऊंची जाति के मुसलमानों ने पैदा किया है कि हम सब एक मुसलमान हैं और बीजेपी मुस्लिम विरोधी पार्टी है। जबकि बीजेपी निचली जातियों के पसमांदा मुसलमानों के हित की पार्टी है, जो अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए उन्हें फायदा पहुंचा रही है। और धीरे-धीरे पसमांदा मुसलमान बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं, जो कांग्रेस और ऊंची जाति के मुसलमानों के लिए नुकसानदेह है। इसीलिए हम बीजेपी का विरोध यह कहकर करते हैं कि सारे मुसलमान एक हैं। जबकि पसमांदा मुसलमानों के असली दुश्मन ये ऊंची जाति के मुसलमान हैं जो आज भी इन निचली जाति के मुसलमानों को अपना गुलाम समझते हैं और उनके प्रति छुआछूत की भावना रखते हैं।

संसाधनों से परिपूर्ण देश भारत में सबसे अधिक मुसलमान गरीब क्यों हैं? भारत में गरीब मुसलमानों की संख्या पाकिस्तान की मुस्लिम आबादी से भी अधिक है, जबकि देश को आजादी मिलने के बाद से सभी धर्मों और जातियों के जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार और राज्य सरकारों के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और भारत के मुसलमान भी इसमें शामिल हैं। लेकिन आज भी भारत में बड़ी संख्या में मुसलमान गरीब क्यों हैं? विदेशी मुस्लिम मुगलों ने कई वर्षों तक भारत पर शासन किया, हालांकि यह भारत के हिंदुओं के हित में नहीं था, लेकिन यह भारत के मुसलमानों के हित में था, लेकिन इन भारतीय मुसलमानों का आर्थिक विकास क्यों नहीं हुआ? क्योंकि भारत में बड़ी संख्या में दलित मुसलमान केवल उपयोगी मुसलमान हैं। मुगलों और बड़ी जातियों के मुसलमानों ने बड़ी संख्या में उपयोगी मुसलमान, मोची, धोबी, तेली, आदिवासी और अन्य छोटी जातियों के मुसलमानों को रखा और उनका जीवन गुलामों जैसा था। और आज भी है, एक ऊंची जाति के मुसलमान के लिए। और ये बुराइयाँ आज भी मौजूद हैं। 

जबकि इन बुराइयों को मिटाने के लिए भारत के दलित हिंदुओं में बड़ा संघर्ष हुआ था। सदियों तक संघर्ष किया और कई सुधार भी हुए, लेकिन भारत के इन छोटी जातियों के मुसलमानों ने कभी भी ऊंची जाति के मुसलमानों के प्रति कोई विद्रोही रवैया नहीं दिखाया, इसलिए भारतीय हिंदुओं को इन छोटी जातियों के मुसलमानों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, और इन छोटी जातियों के मुसलमानों ने भारत के हिंदू धर्म को त्याग कर इस्लाम अपना लिया था, इसलिए उन्हें आज भी ऊंची जाति के मुसलमानों द्वारा परेशान किया जाता है, लेकिन बदलते समय के साथ ये छोटी जातियों के मुसलमान भूल गए हैं कि सदियों पहले हम सनातनी हिंदू थे, इन छोटी जातियों के मुसलमानों को आज तक वक्फ बोर्ड की संपत्ति का लाभ न मिलने का मुख्य कारण यह है कि वे उपयोगी और सेवाभावी दलित मुसलमान हैं, जिन्हें पीएम मोदी पसमांदा मुसलमान कहते हैं। और इन छोटी जातियों के बड़ी संख्या में गरीब मुसलमानों को भाजपा के शासन में लाभ मिला है।

जब से भाजपा के नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से पीएम मोदी भारत को विकसित बनाने की बात कर रहे हैं, और कब बनेगा भारत विकसित, जब यहां के सभी धर्मों के गरीब, दलित लोगों में आर्थिक विकास होगा, लेकिन भारत के गरीब, दलित हिंदुओं का आर्थिक विकास बहुत तेज गति से हो रहा है, जबकि हिंदुओं की एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही थी, लेकिन जब से पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाया है, तब से सबसे ज्यादा विकास भारत के गरीब, दलित हिंदुओं का हुआ है। 

जबकि देश के गरीब दलित मुसलमानों को भी इन सरकारी योजनाओं का लाभ समान रूप से मिला है, लेकिन भारत के गरीब, दलित हिंदू अराजकता से दूर रहते हैं और भारत के गरीब दलित मुसलमान अराजकता में भाग लेते हैं, क्योंकि इन गरीब दलित मुसलमानों को धार्मिकता के नाम पर अमीर ऊंची जाति के मुसलमान भड़काते हैं और ये गरीब निचली जाति के मुसलमान इन ऊंची जातियों के मोहरे हैं और इनकी आड़ में ऊंची जाति के मुसलमान धार्मिक उन्माद फैलाते हैं और ये गरीब मुसलमान जेल जाते हैं और यहां तक ​​कि मर भी जाते हैं, और ऊंची जाति के धार्मिक नेता बार-बार उन्हें यह कहकर ऐसा करने के लिए उकसाते हैं कि हम मुसलमान हैं, भाजपा मुस्लिम विरोधी है। यही वो चीजें हैं जो इन गरीब, दलित मुसलमानों के आर्थिक विकास को रोकती हैं। जबकि मौजूदा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी इन गरीब मुसलमानों के आर्थिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, राजनीतिक पार्टी कांग्रेस इन गरीब मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानती है और ये ऊंची जाति के मुसलमान उनके आर्थिक विकास से नाखुश हैं, उनका मुख्य फायदा यह है कि भारत के पसमांदा मुसलमान  आज भी ज्यादातर अशिक्षित और गरीब हैं।


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
06257e10-771d-471c-939d-68f4949d8d61
180c0b56-719c-4d0d-893f-48cc6a836b87
149863b6-66b7-4c2a-9388-2b467cf5da86
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
07/Oct/2024

CG- जालसाज महिला गई जेल: CISF जवान के साथ कर दी ये बड़ा कांड, पहले भी इन मामलों की रही मास्टर माइंड

07/Oct/2024

CG- 80 साल के पिता की हत्या: रिश्ते हुए तार-तार, शराब पीने के लिये पैसा नहीं मिलने पर बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला

07/Oct/2024

CG news: अफसर ही बैठक से नदारद, शो कॉज नोटिस जारी, जानें मामला

07/Oct/2024

CG Job: PM आवास योजना अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्तियां... सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित... जानें लास्ट डेट....

07/Oct/2024

CM साय की रणनीति की हुई सराहना: छत्तीसगढ़ के सफल नक्सल ऑपरेशन पर केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में की तारीफ