17/सितंबर/2023 दुर्ग: मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा और भाजयुमों उतई मंडल के द्वारा उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.इस मौके पर रक्तदान करने वाले 50 से अधिक युवाओं को दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,ने सम्मानित किया.
उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन के सुपुत्र प्रखर बेलचंदन ने रक्तदान करके किया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि-पहचान बनी है, उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है. उनके नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे सही मार्गदर्शन कर देश को व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करता है,इसके उदाहरण हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.रक्तदान करने वाले में प्रमुख रूप से सोनू राजपूत,रूपेश पारख,फत्तेलाल वर्मा,नितेश पारख,प्रखर बेलचंदन,प्रवीण यदु,बृजमोहन साहू,दानेश्वर यादव 50+,भगवती,दौलतराम,शेखर देवांगन,देवेंद्र भारती,सतीश चन्द्राकर,लोकनाथ साहू,कु बबिता,जितेन्द्र चन्द्राकर,वाशु यादव,डॉ.अनिल साहू,नरेंद्र निर्मलकर,लक्ष्मी नारायण साहू,चंदु देवांगन,मिथलेश कामड़े,प्रमुख रूप से रहें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्रकार,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंड शेंडे,जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू,राजेंद्र पाध्य,जिला मंत्री रोहित साहू,वरिष्ठ नेता मनोहर देवांगन,मंडल महामंत्री सोनू राजपूत, भाजयुमों अध्यक्ष उठा प्रवीण यदु,भाजयुमों अध्यक्ष रिसाली नरेंद्र निर्मलकर,रूपनारायण शर्मा,तुलुराम साहू,लखनलाल साहू,शुमान्त कुमार साहू,द्रोण साहू,रामकृष्ण साहू,पार्षद सतीश चंद्रकार,विक्की चंद्रकार,नवीन सिन्हा,नवीन पावर,केवल देवांगन,हरीश यादव,फलेंद्र सिंह राजपूत,डिलेश गब्बर साहू,भूपेंद्र साहू,सहित अधिक संख्या में भाजयुमों कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।