29/मार्च/2022 दुर्ग:उतई मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा उतई - पुरई रोड में स्थित शराब दुकान को तत्काल हटाने की मांग कि हैं। शराब दुकान के कारण इस रोड का रहता हैं माहौल ख़राब विषयान्तर्गत लेख है कि उतई से ग्राम पुरई जाने वाले मुख्य मार्ग में सड़क किनारे में शराब दुकान है इस कारण से आने जाने वाले महिला एवं कॉलेज स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और पूरे क्षेत्र के लोगों को भी आवागमन में बेहद कष्ट एवं तकलीफों का सामना करना पड़ता है, फलस्वरूप शराबियों के जमघट के चलते इस मुख्य सड़क में शाम के समय आमजन आने जाने के लिए बेहद डरते हैं। इस ओर ध्यान रखते हुवे महोदय जी सादर निवेदन हैं कि उक्त शराब दुकान को 7 दिवस के अंतर्गत हटाने की अपार कृपा करें। नही हटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इसका पूरा जोर विरोध प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया जायेगा इस अवसर पर मुख्यरूप से भाजपा दुर्ग जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, भाजयुमों जिला अध्यक्ष नितेश साहू,भाजपा उतई मंडल महामंत्री सोनू राजपूत,भाजयुमों जिला महामंत्री गौरव शर्मा, भाजयुमों जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू,भाजयुमों उतई मंडल अध्यक्ष प्रवीण यदु, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा मीडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा, भाजपा उतई मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शीतला ठाकुर, श्महामंत्री बिमला कामड़े,उपाध्यक्ष श्रीमती भारती साहू सहित अधिक संख्या में भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे... !!