Bride Viral News :
नया भारत डेस्क : आजकल शादियों में प्रीवेडिंग का चलन काफी हो गया है और दूल्हा दुल्हन शादी से पहले अपना प्री वेडिंग शूट करवाते हैं कई कपल तो खूबसूरत वीडियो भी बनवाते हैं लेकिन क्या हो जब प्रीवेडिंग के चक्कर में चालान भरना पड़ जाए? जी हां आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक दुल्हन कार के बोनट पर बैठकर शहर की सड़कों पर घूम रही है जो उसके लिए मुसीबत का कारण बन गया. (Bride Viral News)
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की लहंगा पहन कर एक दुल्हन कार के बोनट पर बैठी हुई है और शहर की सड़कों पर यह कार खुलेआम घूम रही है. लड़की ने शादी से पहले यह प्री वेडिंग रील शूट करवाई लेकिन ऐसा करना लड़की को भारी पड़ गया और पुलिस ने इस पर चालान कर दिया. बोनट पर बैठकर वीडियो सूट करने के लिए पुलिस ने 17000 का चालान वसूला. (Bride Viral News)
यहां देखें दुल्हन का Viral Video