Business Idea : नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये जबरदस्त बिसनेस, होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने कितनी आएगी लागत...

Business Idea : 

 

नया भारत डेस्क : नौकरी छोड़ बहुत सारे लोग अपना बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करते रहते हैं. अगर आप भी अपना बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो हम आपको समय समय पर शानदार बिनजेस आइडिया देते रहते हैं. आज हम जिस कारोबार की बात करने की बात कर रहे हैं उसकी खास बात है कि इसको आप घर से भी कर सकते हैं. हम आज आपको बता रहे हैं कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने की यूनिट के बिजनेस के बारे में. (Business Idea)

 

6sxrgo

इन दिनों कार्डबोर्ड बॉक्स की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है. हर छोटे से लेकर बड़े सामान की पैकिंग के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी हर महीने डिमांड बनी रहती है. आज कल कहीं भी जाते हैं तो किसी भी सामान के लिए बेहतर पैकिंग की तलाश में रहते हैं. (Business Idea)

जोरदार कमाई

इसमें मंदी का भी साया बहुत कम रहता है. ऑनलाइन बिजनेस में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. अच्‍छी बात तो ये है कि इस बि‍जनेस आइडिया से आपको बंपर कमाई करने का मौका मिलता है. हर महीने आप 5 से 10 लाख रुपये आसानी से कमा लेंगे. (Business Idea)

क्या है बिजनेस

कार्डबोर्ड मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड में रहता है. यह ऑनलाइन स्टोर्स द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह सामान के पैकेजिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही घर के सामान को ट्रांसफर करने के लिए भी इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. इसे बनाने के लिए आपको क्राफ्ट पेपर की जरूरत होगी जो 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है. जितनी अच्छी क्वालिटी का आप क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे उतनी ही अच्छी क्वालिटी के बॉक्स बनेंगे. (Business Idea)

करीब 5000 वर्ग फुट की जगह की जरूरत

इस बिजनेस के लिए आपको करीब 5000 स्क्वॉयर फीट जगह की जरूरत होगी क्योंकि इस बिजनेस में आपको प्लांट भी लगाना होता है. इसके साथ ही माल को रखने के लिए गोदाम भी बनाना होता है. बता दें कि इस बिजनेस में दो प्रकार की मशीनें होती है पहली सेमी ऑटोमेटिक मशीन और फुल ऑटोमेटिक मशीन मशीनें आपको इस बिजनेस के लिए बेहद जरूरी चाहिए. (Business Idea)

आपको ये बिजनेस अगर छोटे लेवल पर शुरू करना है तो कम निवेश करना होगा. अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन लेते हैं तो आपको करीब 20 लाख तक का निवेश करना होगा. वहीं, फुल ऑटोमेटिक मशीन के लिए करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हो जाएंगे. (Business Idea)

महीने में होगी मोटी कमाई

आजकल ई-कॉमर्स कंपनी इस तरह के बॉक्स बहुत खरीदती है. ऐसे में इससे बहुत ज्यादा कमाई हो सकती है. इस बिजनेस में लाभ बहुत ज्यादा होता है. इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है. बिजनेस की बेहतर तरीके से मार्केटिंग करते हैं और अच्छे ग्राहक बनाते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करके हर महीने 5 से 10 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं. (Business Idea)

ब‍िजनेस के ल‍िए कितना पैसा

अब रहा सवाल की इस बिजनेस को शुरू करने के ल‍िए कितने पैसे की जरूरत है. ऐसे में ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे स्मॉल बिजनेस के रूप में शुरू करना चाहते हैं या फिर लार्ज लेवल पर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं. अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा. सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ बिजनेस शुरू करने पर 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. वहीं फुल ऑटोमेटिक मशीनों के जरिए शुरू करने पर करीब 50 लाख रुपये तक खर्च होने का अनुमान है. (Business Idea)


IMG-2115
RO Number : 12652/13

IMG-2095
IMG-2094
IMG-2093

20230824-112840

57fc79d2-2c0d-41ba-844b-386395bc4e36


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
21/Sep/2023

Amit Shah CG Visit Canceled : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नहीं बन रहा छत्तीसगढ़ आने का योग, फिर दौरा हुआ निरस्त, जानें क्या है वहज....

21/Sep/2023

CG TRANSFER NEWS : टीआई सहित इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, आदेश जारी

21/Sep/2023

Raipur crime news : अमानत में खयानत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

21/Sep/2023

CG ब्रेकिंग : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दफ्तर के बाहर फायरिंग, एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार पर चलाई गोली, मची अफरा तफरी, जानिए क्या है पूरा मामला....

21/Sep/2023

IMD Alert : 27 सितंबर तक 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…