Business Ideas : अपने घर से शुरू करें ये बेहतरीन ब‍िजनेस ! सिर्फ 1 लाख में शुरू करे ये सुपरहिट बिसनेस ! हर महीने होगी 10 लाख की कमाई...

Business Ideas in latest update :

Business Ideas : अगर आप किसी व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम ज‍िस ब‍िजनेस के बारे में बात करने जा रहे हैं उससे आप हर महीने 10 लाख रुपये तक की इनकम कर सकते हैं इन दिनों बाजार में मशरूम (mushroom) की मांग बहुत ज़्यादा हो गई है. मशरूम में कई तरह के पौष्टिक गुण पाये जाने के कारण लोग इसे अपने आहार में शामिल कर रहे हैं। किसानों के लिए मशरूम की खेती (mushroom farming) एक अच्छा विकल्प है. यदि आपके पास जमीन नहीं है फिर भई मशरूम की खेती बड़े आसानी से कर सकते हैं। यदि आप शहर में रहते हैं तो आप अपने कमरे में भी मशरूम को उगा सकते हैं.  प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर मशरूम खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. वैसे तो मशरूम का उत्पादन भारत में 60 सालों से किया जा रहा है, लेकिन अब मशरूम की मांग को देखते हुए इसका खूब उत्पादन हो रहा है. हमारी थाली का अहम हिस्सा बन चुका मशरूम औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. यह शरीर में कई रोगों से लड़ने में प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है. ऐसे में यदि आप मशरूम रेगुलर खाते हैं तो यह स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद अच्छा होता है. (Business Ideas in latest update)

 

छोटे बाजारों में भी बना रहा पैठ :

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

आमतौर पर मशरूम अब तक बड़े शहरों में मिलता था. लेकिन अब यह गांवों के छोटे बाजारों तक अपनी पैठ बना चुका है. वहीं जैसे-जैसे मशरूम की मांग बढ़ रही है वैसे-वैसे इसके उत्पादन में भी इजाफा हो रहा है. छोटे गांवों के कई किसान मशरूम की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. वैसे भी मशरूम की खेती के लिए जमीन की आवश्यतकता नहीं होती है. इस लिए इसे वे लोग भी कर सकते हैं जिनके पास जमीन नहीं है.(Business Ideas in latest update)

 

हर महीने 10 लाख तक कमाओ :

मशरूम की खेती (How to do Mushroom Farming) मुनाफे वाला ब‍िजनेस है. इसमें लागत के 10 गुना तक का फायदा (Profit in mushroom Farming) हो सकता है. मतलब 1 लाख रुपये लगाकर आपको 10 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है. पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड भी बढ़ी है. आइए जानते हैं मशरूम की खेती के ल‍िए आपको क्‍या करना होगा?(Business Ideas in latest update)

 

मशरूम की खेती (Mushroom ki Kheti) है बेहतर कृषि व्यवसाय :

छोटे हो बड़े किसान हर तबके के किसानों के लिए मशरूम की खेती (mushroom ki kheti) एक बेहतर विकल्प है क्यूंकि इसमें किसानों को ज़्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। भूमिहीन किसीन भी आसानी से खेती कर सकते है। मशरूम की खेती में जमीन की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आप खेती के अवशेषों जैसे- पुआल, भूसा का प्रयोग कर कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।(Business Ideas in latest update)

 

मशरूम के प्रकार (Types of Mushrooms) :

ऐसे तो विश्व में मशरूम (mushroom) की हजारों प्रजातियां है, लेकिन बहुत ही कम मशरूम खाने योग्य होते हैं। व्यवसायिक तौर पर बहुत ही कम तरह के मशरूम उगाए जाते हैं।

जैसे-

  • बटन मशरूम (button mushroom)
  • शिटाके मशरूम (Shiitake Mushrooms)
  • ऑयस्टर मशरूम (Oyster mushrooms)
  • मिल्की मशरूम (Milky Mushroom)
  • पुआल मशरूम (straw mushroom)
  • क्रेमिनि मशरूम (Cremini Mushrooms)
  • एनोकी मशरूम (Enoki mushroom)
  • पोर्सिनी मशरूम (Porcini Mushrooms) आदि।(Business Ideas in latest update)

 

मशरूम की खेती (mushroom ki kheti) पर एक नज़र :

 

मशरूम का दुनिया भर में बढ़ रही है मांग :

पहले मशरूम (mushroom) की मांग सिर्फ शहरों में थी लेकिन गांव के छोटे बाजारों तक पहुंच चुका है। मशरूम की मांग बढ़ने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ा है। इसकी उपज से कई किसानों की आय अच्छी हो गई। आर्थिक स्थिति अच्छी होने से छोटे किसान भी अब बड़ी मात्रा में इसकी खेती करने लगे हैं। लेकिन अभी भी ऐसे कई जगह है जहां पर मशरूम नहीं मिलता। इसी समस्या को दूर करने के लिए अब मशरूम के प्रोसेस्ड (सुखाया हुआ जो बाजारों में पैक मिलता) मिलने लगे हैं, ताकि लोगों को आसानी से मिल जाय।(Business Ideas in latest update)

इस विधि के द्वारा मशरूम को लंबे वक्त तक खाने लायक बनाया जाता है. जिन इलाकों में मशरूम नहीं मिलते वहीं पर प्रोसेस्ड मिलते हैं। इसके अलावा जहां आसानी से मिल जाता है, वहां हर समय मिल सके, इसके लिए भी प्रोसेस्ड प्रोडक्ट बनाया जाता है।(Business Ideas in latest update)

 

मशरूम से बनाए जाते हैं कई तरह की उत्पाद :

मशरुम (mushroom) का इस्तेमाल सिर्फ सब्जी बनाने में ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल पापड़ और अचार बनाने में भी किया जाता है। मशरूम से बने पापड़ और आचार बहुत महंगे बिकते हैं। किसी फल या सब्जी को एक वक़्त तक ही हम उस खराब होने से बचा सकते हैं। यही वजह है कि इसे प्रसंस्कृत किया जाता है। ताकि उसे लंबे वक़्त तक रखा जा सके।

मशरूम को प्रसंस्कृत (processed) कर अचार, पापड़, कुकीज और मशरूम की बड़ियां भी बनाई जाती है।(Business Ideas in latest update)

 

मशरूम खाने के फायदे (benefits of eating mushrooms) :

मशरूम (mushrooms) स्वास्थ्यवर्धक सब्जियों में से एक है। मशरूम खाने के अनगिनत फायदे हैं। मशरूम खाने से ब्लड शुगर का लेवल सही रहता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन-D होता है जिससे हड्डियों की मजबूती मिलती है। इससे शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूत मिलती है। मशरूम खाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने और वजन घटाने में मदद मिलती है।(Business Ideas in latest update)

 

मशरूम की खेती (mushroom ki kheti) में लागत और कमाई :

कम खर्च में बेहतर कमाई के लिए मशरूम की खेती (mushroom farming) एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए बड़े खेत की जरूरत नहीं होती है। एक कमरा में भी इसकी खेती की जा सकती है। ये उन किसानों के लिए और भी ज़्यादा किफायती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इसका सबसे बड़ा फायदा है खर्च से तीन गुना कमाई होता है।

एक साल में सिर्फ एक कमरे में ही उपजाकर 3 से 4 लाख रुपए कमा सकते हैं। वहीं इसमें 50 से 60 हजार का लागत आता है। मशरूम को गेहूं और सोयाबीन की भूसे से भी मशरूम को उगा सकते हैं। एक साल में सुबह-शाम एक-एक घंटे देने के बाद भी 3 लाख रुपए का इनकम हो सकती है। एक साल में अगर आप सुबह शाम 1 घंटे भी देंगे तो अच्छा मुनाफा होगा। यह मशरूम 2.5 से 3 महीने में तैयार हो जाते हैं।(Business Ideas in latest update)

 

क्यों करें मशरूम की खेती (mushroom ki kheti) :

मशरूम की खेती में न ज़्यादा खर्च है ना ही इसमें आपको बड़ी ज़मीन की जरूरत होती है। इसकी खेती करने के लिए बहुत सारे ट्रेंनिग केंद्र भी जैसे- राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यायल, पूसा (बिहार ) , कृषि अनुसंधान केन्द्र दिल्ली , इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यायल रायपुर के अलावा आपके जिले के कृषि विज्ञान केंद्र हैं, जहां से आप प्रशिक्षण लेकर मशरूम की खेती की शुरूआत कर सकते हैं।(Business Ideas in latest update)

 

मशरूम की खेती (mushroom ki kheti) के लिए मिलती है सब्सिडी :

मशरुम उत्पादन को सरकार काफी बढ़ावा दे रही है। यदि आप व्यवसायिक या रोजगार की दृष्टि से मशरूम की खेती करना चाहते हैं, तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए किसानों को 40-50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिले स्थित कृषि विज्ञान केंद्र या नजदीकी पशुपालन विभाग से संपर्क करें।(Business Ideas in latest update)


IMG-7869


8d346731-8681-4f41-869e-4f7a9196b61f
0837e6bc-83f3-4582-bc1b-9480d38c9ca4
cd3c0aa0-f0b5-4df9-b7f2-4d26475a6dd2
752d609b-0fee-4190-8ad5-efb532269644


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
13/Dec/2024

शासकीय महाविद्यालय मरवाही एन एस एस इकाई की सात दिवसीय शिविर का शानदार समापन कई नामचिन्ह हस्ती हुए शामिल स्वयंसेवको की सभी नें की तारीफ पढ़े पूरी ख़बर

13/Dec/2024

छत्तीसगढ़ बनेगा इंडस्ट्रियल हब : नई औद्योगिक नीति से भारत का इंडस्ट्रीयल हब बनेगा छत्तीसगढ़, सीएम साय ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को लेकर कही ये बड़ी बात......

13/Dec/2024

CG - 26 मजदूर बनाए गए बंधक : छत्तीसगढ़ के 26 मजदूर कर्नाटक में बनाए गए बंधक, लगाई मदद की गुहार, वीडियो जारी कर कही ये बात......

13/Dec/2024

CG - थाने में आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा : ससुर ने सुपारी देकर बहू की कराई थी हत्या, बेटे ने थाने में लगा ली थी फांसी, अब सलाखों के पीछे 4 आरोपी, ऐसे उठा पूरी घटना से पर्दा......

13/Dec/2024

विधायक निधि से चबूतरा सह सेड निर्माण ग्राम पंचायत गोरता और बिनकरा में साढे तीन लाख रुपए का किया गया भूमि पूजन।