CG बड़ी खबर: सोना दिलाने के नाम पर 36 लाख की ठगी.... महिलाओ को कम कीमत में सोना दिलाने के नाम पर लगाता था चूना.... दर्जन भर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.....

रायपुर 9 जुलाई 2021। सस्ते दाम में सोना देने का झांसा देकर दर्जन भर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाले आरोपी मुस्ताक खान को गिरफ्तार किया गया है। थाना खमतराई क्षेत्र में प्रार्थिया को अपना शिकार बनाये थे। सरिता कुर्रे को सस्ते दाम में सोना देने का झांसा देकर 22,70,000/- रूपये की ठगी किये है। प्रार्थिया सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपने झांसे में लेते हुये उनसे कुल 35,17,000/- रूपये की ठगी किये है।

 

आरोपियों द्वारा जिला कवर्धा में भी इसी तरीका वारदात के आधार पर 17,00,000/- रूपये की ठगी की गई है। आरोपियान अपने सोने को बैंक में गिरवी होना व सोने के जेवरातों का फोटो दिखाकर झांसे में लेते थे। पीड़ितों को सस्ते दाम में सोना देने का झांसा देकर अलग - अलग किश्तों में प्राप्त कर लाखों रूपये लेते थे। प्रकरण में 05 महिला आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी मुस्ताक खान को गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

आरोपी मुस्ताक खान के कब्जे से ठगी की सोने के जेवरात लगभग 11 तोला जप्त किया गया है। आरोपी से जप्त सोने के जेवरातों की कीमत लगभग 5,51,000/- रुपये है। प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की लगातार पतासाजी की जाकर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 379/2021 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक सरिता कुर्रे शिवानंद नगर सेक्टर 01 खमतराई रायपुर में रहती है। माह फरवरी 2019 में कुमकुम साहू के साथ अन्य लोग प्रार्थिया के घर आये तथा प्रार्थिया को सस्ते दाम में सोना देने का प्रस्ताव रखें। कुछ दिन बाद सभी लोग आये तथा 85 तोला सोना 28,000/- रूपये (अक्षरी अठठाईस हजार रूपये) प्रति तोला देने बात किये तब उन लोगो ने पहली बार मार्च 2019 में 7,00,000/-  (अक्षरी सात लाख रूपये) की मांग प्रार्थिया से जिस पर प्रार्थिया ने उन्हें 7,00,000/-  (अक्षरी सात लाख रूपये) दी तो वे लोग बोले की कल लाकर सोना दंेगे लेकिन दो तीन दिन आये ही नहीं करीबन चार दिन बाद वे लोग आये तो बोले कि सोना मणीपुरम एवं मुथुत फायनेंस में गिरवी रखे है। जो कि एक साथ हमको पैसा दो तब छुडाकर लायेंगे तथा आपको दे देंगे तब प्रार्थिया दो दिन का समय लेकर अपने घर परिवार से पैसों की व्यवस्था कर 14,00,000/- रूपये (अक्षरी चैदह लाख रूपये) दी। 

 

पैसे लेकर वह लोग यह कहकर गये कि शाम को सोना लाकर देंगे उसके बाद वे लोग न प्रार्थिया के घर आये और नहीं सोना दिये। प्रार्थिया द्वारा इन लोगांे से संपर्क करने पर टाल मटोल करते हुए बैंक कर्मचारी छुट्टी मंे है वापस आने के बाद निकालकर देंगे बोले। इसके पश्चात किसी तरह एक दिन कुमकुम साहू पूर्णिमा के. लक्ष्मी ने एक इकरारनामा प्रार्थिया को 03 तोला के लगभग जेवर दिये तथा शेष 82 तोला सोना के लिए आज कल कहकर टाल मटोल करते रहे। 

 

प्रार्थिया, पूर्णिमा साहू के घर गई जहां पर पहले से कुमकुम साहू, पूर्णिमा, सुमित्रा, के. लक्ष्मीराव, सिंधु वैष्णव, मुकेश चैबे एवं बंटी ऊर्फ शेखर पहले से वहां मौजूद थे। प्रार्थिया उनसे बोली आप लोग सोना नही दोगे तो मेरा पैसा ही वापस कर दो तब सभी ने प्रार्थिया के साथ गाली गलौच करते हुये बोले तुम्हें ना ही सोना देंगे और ना ही पैसा। इस तरह से आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को सोना दिलाने के नाम पर कुल 22,70,000/- रूपये लेकर ठगी किया। 

 

इसी तरह उक्त आरोपियों द्वारा सोने दिलाने के नाम पर 01. श्रीमती इंदु सिंह से 2,77,000/- रूपये 02. नर्गिस साखरे से 2,50000/- रूपये 03. श्रीमती अनिता वर्मा  से 5,50,000/- रूपये 04. श्रीमती चैहान से 1,70,000/- रूपये  तथा अन्य लोगो को बैंक में रखे सोना को सस्ते में दिलाने के नाम से कुल 35,17,000/- रूपये की ठगी की गई है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 379/21 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

 

थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा पूर्व मंे प्रकरण में 05 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रहीं है, इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी मुस्ताक खान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मुस्ताक खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

 

 आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से ठगी की सोने के जेवरात लगभग 11 तोला कीमती लगभग 5,51,000/- रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की लगातार पतासाजी की जाकर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी मुस्ताक खान पिता स्व0 शेर खान उम्र 48 साल निवासी ग्राम बगौद राखी थाना कुरूद  जिला धमतरी है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
16/Apr/2024

CG - प्राचार्य की मौत : सड़क हादसों का बढ़ता ग्राफ, तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से प्राचार्य की मौत, चुनाव ट्रेनिंग से लौटने के दौरान हुआ बड़ा हादसा.....

16/Apr/2024

Mob lynching in CG : ग्रामीणों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, इस वजह से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस.....

16/Apr/2024

CG - अफसरों की छुट्टी पर सरकार का नकेल : IAS अफसर अब बिना पूर्व मंजूरी नहीं ले सकते छुट्टी, अफसरों के लिए गाइड लाइन हुई जारी, पढ़िए GAD का आदेश.....

16/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता की कार से तोड़-फोड़, अंदर रखे पैसे लेकर भागे बदमाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस...

16/Apr/2024

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के 5 सीट जीतने के दावे पर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे का पलटवार, बोलीं- सपने देखने से किसको-किसने रोका है…