भीलवाड़ा। जिला चिकित्सालय में गत दिनों दो नवजात की मौत के मामले में अधिवक्ता राजू डीडवानिया ने स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया था। जिसे कोर्ट ने 10 नवंबर को खारिज कर दिया था। जिस पर अधिवक्ता डीडवानिया ने आज सोमवार को पुनर्विचार याचिका पेश की, जिस पर बहस के बाद याचिका को दर्ज करवा कर सम्बंधित पांचों विपक्षी जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा प्रिंसीपल पवन कुमार, पीएमओ अरुण गौड़ व डॉ. इंद्रा सिंह को नोटिस जारी करवाया। कोर्ट ने 15 दिसम्बर को पांचो को कोर्ट में हाज़िर होने के आदेश दिए, ★आपको बता दे कि, गत दिनों दो नवजात बच्चे एमजी चिकित्सालय के वार्मर की ओवर हिटिंग से 2 बच्चों की मौत हो गयी थी, इस मामले में आज स्थाई लोक अदालत में पीएमओ अरुण गौड़, एमसीएच प्रभारी इंद्रा सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पवन कुमार, जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को पक्षकार बनाते हुए अधिवक्ता राजू डीडवानिया ने नि:शुल्क पैरवी के वादे के अनुसार 1 नवम्बर को लोक अदालत में परिवाद पेश किया था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस घटना के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी।