CBSE Board 2023: सीबीएसई बोर्ड DateSheet पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगी परीक्षा की तिथि...यह अहम बातें अवश्य जान लें छात्र...

CBSE Board 2023 :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय चयन बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं 2023 का डेटशीट जारी कर दिया गया है यह परीक्षा का आयोजन कब से होगा । टर्म – 1 , टर्म – 2 की परीक्षा कब लिया जाएगा इसकी जानकारी भी आप सभी को मिलेगा तो आप लोग ध्यानपूर्वक जरूर । बोर्ड परीक्षा शुरू होने से 45 दिन से एक महीने पहले परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी, यानी छात्रों को अंतिम परीक्षा की तैयारी के लिए समय देने के लिए इसे दिसंबर के अंत के आसपास घोषित किया जाएगा। (CBSE Board 2023)

साल 2023 के लिए, सीबीएसई शैक्षणिक कार्यक्रम को पटरी पर लाने के लिए एक बार फिर अपनी समयरेखा बदल रहा है। बता दें, कोरोना वायरस महामारी के लिए पिछले दो सालों में बोर्ड परीक्षा में काफी बदलाव किया गया था। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

अगले साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में नहीं बल्कि सिर्फ एक फाइनल परी्क्षा में बांटा जाएगा। बोर्ड ने सिलेबस में भी बदलाव किया है। करीब दो साल तक कम सिलेबस पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने के बाद सीबीएसई 100 फीसदी सिलेबस पर वापस जाएगा।  (CBSE Board 2023)

परीक्षा 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, क्योंकि 2019 से, आंतरिक मूल्यांकन (internal assessments) या प्रैक्टिकल के लिए 20 प्रतिशत अंक दिए जा रहे हैं। यह अभ्यास इस साल भी जारी रहेगा। छात्रों के लिए, लाभ, परीक्षा में आंतरिक विकल्प होंगे। सीबीएसई ने 2020 में घोषणा की थी कि वह बोर्ड परीक्षाओं में 33 प्रतिशत अधिक विकल्प प्रदान करेगा।  (CBSE Board 2023)

सीबीएसई अधिकारी ने अगले कुछ दिनों में डेट शीट की घोषणा के बारे में तरह-तरह के मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी डेट शीट घोषित करने की कोई संभावना नहीं है। यह दिसंबर में आएगा और जब ऐसा होगा तो छात्र इसे हमारी वेबसाइट पर देख सकेंगे। अबकी बार परीक्षा कोरोना से पहले की तरह ही 100% पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। जैसे कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में थी। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इस बार से एकल-परीक्षा प्रारूप को बहाल करने का भी निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में लिए जाने की कोई संभावना नहीं है। इस बार सिर्फ एक बोर्ड परीक्षा ही आयोजित की जाएगी।  (CBSE Board 2023)

बता दें कि 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए सीबीएसई ने दो शर्तों के साथ एक द्विभाजित प्रारूप पेश किया था। टर्म 1 बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी। जबकि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से ली गई थी। बोर्ड के मुताबिक तब Covid-19 के चलते यह वैकल्पिक और तात्‍कालिक व्‍यवस्‍था की गई थी। इसके बाद इस साल 2022 के लिए सीबीएसई ने 22 जुलाई को कक्षा 10, 12 के परिणाम घोषित किए। कक्षा 12 में कुल 92.71% छात्रों ने उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया। कक्षा 10 में 94.40% छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे।  (CBSE Board 2023)

इस वर्ष परिणाम घोषित करते समय, बोर्ड ने अगले वर्ष की कक्षा 12 परीक्षाओं की संभावित तिथि भी घोषित की थी। बोर्ड की 22 जुलाई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि दुनिया भर में कोविड महामारी के कम होते प्रभाव को देखते हुए बोर्ड ने 15 फरवरी 2023 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करने का फैसला किया है। (CBSE Board 2023)



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे