बिलासपुर। जिले के तंत्रा बार के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। बार का दो दिनों के लिए लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। दरअसल, आबकारी विभाग की टीम शहर में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान रात 11 बजे के बाद भी तंत्रा बार में शराब परोसा जा रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने बार का लाइसेंस रद्द कर दिया।
उल्लेखनीय है कि, शहर में देर रात तक बार खुले रहने और शराब परोसे जाने से असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। हाल ही में बार में मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायतों के बाद से आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।