CG ब्रेकिंग : कस्टम मीलिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, EOW मुख्यालय से ईडी ने खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव को लिया हिरासत में, जानिए क्‍या है कस्‍टम मिलिंग घोटाला....

रायपुर। कस्टम मीलिंग घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड एमडी मनोज सोनी को हिरासत में ले लिया है। बताते हैं, मनोज सोनी 175 करोड़ के कस्टम मीलिंग घोटाले में बयान देने ईओडब्लू पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान ही ईडी की टीम अचानक पहुंची और मनोज सोनी को गाड़ी में बिठाकर लेकर चली गई। ईडी ने हिरासत में लेने के बाद मनोज को गिरफ्तार किया है या सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, इसकी कोई सूचना नहीं है। हो सकता है, ईडी से इस बारे में कोई बयान जारी हो।

इससे पहले ईओडब्लू ने कस्टम मीलिंग घोटाले में जांच तेज कर दी है। हजारों करोड़ के घोटाले में कथित मास्टर माइंड रोशन चंद्राकर से कल पूछताछ हुई थी और आज खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और बीएसएनल अधिकारी मनोज सोनी को पूछताछ के लिए ईओडब्लू तलब किया गया है। मनोज सोनी मार्कफेड के एमडी भी रहे हैं।

मनोज सोनी के खिलाफ ईओडब्लू में भी केस दर्ज है। सोनी के ठिकानों पर ईडी का दो बार छापा भी पड़ चुका है। इसी कस्टम मीलिंग घोटाले में ईओडब्लू ने भी मुकदमा दायर किया है। इसमें मनोज सोनी, रोशन चंद्राकर समेत कई अफसरों, कांग्रेस नेताओं और राईस मिलरों के नाम हैं।

 

6sxrgo

क्‍या है कस्‍टम मिलिंग घोटाला

धान की कस्‍टम मिलिंग में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। बीजेपी के अनुसार इसके सूत्रधार मार्कफेड के तत्‍कालीन अफसर मनोज सोनी हैं। इस मामले की ईडी जांच में पाया गया है कि खरीफ वर्ष 2021-22 तक सरकार द्वारा धान का प्रति क्विंटल 40 रुपये भुगतान किया गया। धान की कस्टम मिलिंग के लिए दी जाने वाली रकम सरकार ने तीन गुनी बढ़ा दी। 120 रुपये प्रति क्विंटल धान का भुगतान दो किश्तों में किया गया। आरोप है कि अफसरों ने आधी रकम मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर वसूल ली। घोटाले की शर्तों के तहत नकद राशि का भुगतान करने वालों का विवरण जिला विपणन अधिकारी को भेजा गया। उनके माध्यम से ब्यौरा मार्कफेड एमडी तक पहुंचा। एमडी द्वारा केवल उन्हीं के बिलों को भुगतान के लिए मंजूरी दी गई, जिन्होंने नकद राशि का भुगतान किया। विशेष भत्ता 40 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये क्विंटल करने के बाद प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के भुगतान जारी किए गए, जिसमें से 175 करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली गई। ईडी ने तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 1 करोड़ की बेहिसाब नकद राशि जब्त की है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

63afbfdb-d98d-43ec-b72e-a24405c0f3b9
1b7a6c4b-1be1-457e-9b92-2cc6cb6c4a1d
 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/May/2024

जोंधरा क्षेत्र के दर्जनों गांव में हो रहे अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया पहुंचे हेड ऑफिस तिफरा बोले दो टुक समस्या होनी चाहिए जल्द से जल्द दूर NAYABHARAT.LIVE ने लगातार जनहित की बड़ी समस्या को किया प्रकाशित पढ़े पूरी खबर

20/May/2024

सांसद संतोष पांडेय ने श्रमिकों के निधन पर जताया गहरा दुख।

20/May/2024

Jagdalpur News : धर्मपुरा नंबर 1 में पप्पू गुप्ता की धर्मपत्नी राजकली गुप्ता गत दिनों आकस्मिक निधन होने पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन पहुंचे सांत्वना देने वह शोक व्यक्त किया...

20/May/2024

CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

20/May/2024

CG - RTE Admission : निर्धन छात्रों के सपनों को लगेंगे पंख, अब बड़े प्राइवेट स्कूलों में कर सकेंगे पढाई, 7 जिलों के इतने हजार सीटों के लिए निकाली गई लॉटरी.....