डेस्क : धमतरी जिला मुख्यालय स्थित 250 बिस्तर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी हावी थी। यहां के डॉक्टर ओपीडी में समय पर नहीं आ रहे थेओपीडी का समय सुबह 9 से 1 बजे तक और शाम को 4 से 6 बजे तक निर्धारित है। इस मनमानी से मरीजों को परेशानी हो रही थी। पर्ची कटाने के बाद मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे।
9 डॉक्टरों को नोटिस जारी
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ एके टोंडर ने 9 डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इनमें डॉ एमए नसीम, डॉ एस वानखेड़े, डॉ जेएस खालसा, डॉ रचना पदमवार, डॉ राजेश सूर्यवंशी, डॉ राकेश साहू, डॉ जयालता साहू, डॉ यश साहू, डॉ तेजस शाह शामिल है। सभी को नोटिस प्राप्ति के दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही भविष्य में समय पर अस्पताल पहुंचकर जिम्मेदारी सम्हालने के लिए कहा गया है। इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी।