CG - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया लोकार्पण, डिप्टी सीएम साव के साथ टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलते आए नजर......

बिलासपुर। आज बिलासपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। करीब 14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संजय तरण पुष्कर परिसर में इसका निर्माण किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ टेबल टेनिस, स्क्वैश और बैडमिंटन खेलते नजर आए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक ही छत के नीचे एक से ज्यादा खेलों की सुविधा पर खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की। बिलासपुर में तीन मंजिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग,ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित किए जाने का प्रावधान है। इसके प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट,टेबल टेनिस, स्नूकर,बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा है। द्वितीय तल में मल्टीपरपज हाॅल, योगा की सुविधा है। तीसरे तल में मनोरंजन की अनेक सुविधाएं है।

 

6sxrgo

* लोकार्पण अवसर पर अपने प्रदेश के  मुख्यमंत्री को क्रिकेट का बल्ला थामे और शॉट्स लगाते देख मैदान में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों में उत्साह नजर आया। सभी ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री श्री साय का अभिनन्दन किया।उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने  मैदान पर बॉलिंग की। 

भव्य आतिशबाजी के बीच खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात के पश्चात बिलासपुर के खिलाड़ियों में खुशी नजर आई। इस सौगात के बाद  खेल के साथ खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने और पहचान बनाने का मौका मिलेगा। मिनी स्टेडियम में 14115 वर्ग मीटर का सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट मैदान तैयार किया गया है। जिसकी दर्शक क्षमता 850 है, मिनी स्टेडियम में दिन और रात में भी मैच खेले जा सकेंगे। मैदान में दो अलग से भवन का निर्माण किया गया है जिसके एक भवन में इनडोर गेम्स जैसे स्नूकर, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, स्क्वैश, खेले जाएंगे, इसके अलावा आधुनिक उपकरणों के साथ जिम तैयार किया गया है । दूसरे भवन में एक ट्रेनिंग हाल का निर्माण किया गया है जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम आएगा। इसी भवन में अलग से वीआईपी गैलरी, एनाउंसमेंट बॉक्स और पेंट्री रूम भी बनाया गया है इसके अलावा स्टेडियम में ही एक हास्टल बनाया गया है जिसमें बाहर से आए खिलाड़ियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी, दो लान टेनिस कोर्ट भी बनाया गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहें स्टेडियम में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फ्लड लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है ताकी डे नाइट मैच का आयोजन हो सके।


  शहर में एक सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट स्टेडियम की ज़रूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी, जहां बड़े स्तर के मैच का आयोजन किया जा सके। बिलासपुर जिसे अरपा नदी दो भागों में विभक्त करती है, नदी के इस तरफ बीच शहर में कोई दूसरा स्टेडियम नहीं था जहां सुविधा हो और बड़े स्तर के आयोजन किया जा सके, इसके लिए मिनी स्टेडियम की नींव रखी गई। यहां क्रिकेट के अलावा विभिन्न प्रकार के इनडोर गेम्स के लिए पूरा सेटअप है, जिससे खिलाड़ी प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे और खेल भी सकेंगे। मिनी स्टेडियम के शुरू होने से ना सिर्फ बिलासपुर भी पूरे अंचल के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, सांसद श्री तोखन साहू, विधायक श्री अमर अग्रवाल,श्री धर्मजीत सिंह,श्री धरमलाल कौशिक,संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश शरण आदि उपस्थित थे।

*पीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को कहा थैंक्यू*

मिनी स्टेडियम लोकार्पण समारोह में पहुँचे मुख्यमंत्री श्री साय का बिलासपुर में पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने जोरदार अभिवादन किया। प्रतिभागियों ने पीएससी में हुए गड़बड़ी की निष्पक्ष जाँच कराने को लेकर उन्हें धन्यवाद भी दिया।


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5
94c3e53a-42ac-4c88-be1b-5bc904ae13b9
9e0e2e24-1be3-4dd3-aa97-e92c6efd24bd
4f5ad4bf-f567-4803-bce7-0713b39ff874

d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
23/Nov/2024

CG- तेंदुआ खाल की तस्करी : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खाल लेकर बेचने निकले 3 तस्कर गिरफ्तार...तेंदुआ खाल बरामद....

23/Nov/2024

CG - चोरों का आतंक घरघोड़ा में बढ़ने लगा : भाजपा सरकार में बढ़ी चोरी के विरोध में भाजपाई पहुंचे थाने पहुंच कर थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन...

23/Nov/2024

CG - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया लोकार्पण, डिप्टी सीएम साव के साथ टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलते आए नजर......

23/Nov/2024

CG - आरोपी का अजब - गजब कारनामा‌ : शादी समारोह में अनजान व्यक्ति का एंट्री होता है, आरोपी बुरी नियत से नाबालिक लड़की से किया छेडखानी, आरोपी को 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार...

23/Nov/2024

CG-हेड कांस्टेबल गिरफ्तार ब्रेकिंग : प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते रंगे हाथ हेड कांस्टेबल गिरफ्तार,जानिए मामला…