शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में बाल दिवस सह बाल मेला का हुआ आयोजन
हरवेल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल प्रांगण में 23 नवम्बर को बाल दिवस सह बाल मेला का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न व्यंजनों की स्टाल लगाए गए थे विधार्थियों और शिक्षकों ने जमकर खरीदारी की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों द्वारा बनाए विभिन्न पकवान और खेल के माध्यम से भावी जीवन में आगे बढ़ने को प्रोत्साहन देना रहा।
जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत शाला के प्रभारी प्राचार्य रामसाय नाग एवं शिक्षकों और छात्रों द्वारा मां सरस्वती एवं जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र में माल्यार्पण से किया गया। इसके पश्चात बालदिवस के अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चाचा नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम के कारण मनाया जाना को उल्लेखित किया गया।
इसी तरह विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया था जिसमें
खेल में कुर्सी दौड़, आलू दौड़, जलेबी दौड़, रेलगाड़ी छुक छुक
जैसे आयोजन किया गया | तत्पश्चात समस्त छात्र छात्राओं का स्वागत शिक्षक–शिक्षिकाओं द्वारा गुलाल व पुष्प वर्षा से किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 वी के शालानायक अमीषा मरकाम, ममता मरकाम और ज्योति के द्वारा किया गया। इसमें संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामसाय नाग, गजेन्द्र कुमार गंगबेर ,भागवती भेड़िया, दयावती नेताम,पुनेश वर्मा, चन्दुलाल मरकाम संदीप कुमार कोर्राम, सरिता मरकाम, एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।