CG - डबल मर्डर BREAKING : प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या, घर से दूर संदिग्ध हालात में मिली दोनों की लाश, मौके पर पहुंचे एसपी सहित आलाधिकारी, डबल मर्डर से मचा हड़कम्प......

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोतवाली थाने के पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना तब सामने आई जब तालिब शेख नाइट पेट्रोलिंग से वापस लौटे और घर में खून फैला हुआ देखा। उनकी पत्नी मेहू फैज (45) और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख लापता थीं।

आरोप है कि कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू ने इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया। यह वही अपराधी है जिसने पहले भी एक पुलिसकर्मी पर खौलता तेल डालकर हमला किया था। घटना से एक दिन पहले, कुलदीप ने हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गई थीं।

सोमवार सुबह, मेहू फैज और आलिया शेख के शव सूरजपुर से करीब पांच किलोमीटर दूर जूर-पीढ़ा मार्ग पर एक नहर के पास अर्धनग्न अवस्था में मिले। पुलिस ने जांच के बाद पुष्टि की कि दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। शवों को बरामद करने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की है।

 

6sxrgo

कुलदीप साहू पहले भी अपराध में लिप्त रहा है। घटना की रात उसने चौपाटी इलाके में तालिब शेख की पत्नी और बेटी पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी, हालांकि वे वहां से बच निकलीं। इसी दौरान आरक्षक घनश्याम सोनवानी मौके पर पहुंचे और कुलदीप ने उन पर खौलता तेल डालकर हमला कर दिया, जिससे सोनवानी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अम्बिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुलदीप साहू ने वारदात के दौरान घर में घुसकर तलवार से दोनों महिलाओं की हत्या की और फिर शवों को अपनी कार में डालकर पांच किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की कार बरामद की है, जिसमें खून के धब्बे मिले हैं।

घटना के बाद से पुलिस कुलदीप साहू की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अब तक गिरफ्त से बाहर है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

एसएसपी एमआर आहिरे ने बताया कि कल (13 अक्टूबर) को दुर्गा विसर्जन के कार्यक्रम के लिए थाने के सभी स्टाफ ड्यूटी पर लगे हुए थे। सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की भी वहीं ड्यूटी थी। वहीं पर एक आरक्षक पर यहां के निगरानी बदमाश कुलदीप साहू द्वारा खौलते तेल को डालने की घटना हुई थी। जिसके बाद पता तलाश करने के लिए रुके हुए थे। इसी बीच हमारे स्टाफ के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी कोशिश किया गया।

एसएसपी ने आगे बताया कि उसके खोजबीन में पुलिस लगी हुई थी। सब कार्यक्रम होने के बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख अपने किराए के मकान में गया तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे। अंदर कमरा खून से सना हुआ था। कमरे से प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे दोनों गायब थे। रात में ही बड़ी अनहोनी की आशंका हो गई थी, रात में ही घेराबंदी किए। कुछ संदेही गाड़ियों को पकड़ा भी गया है, जिसमे ब्लड लगा हुआ है। उसके आधार कर संदेही कुलदीप साहू, जो निगरानी बदमाश है। उसके द्वारा घटना करने की जानकारी मिली है। अलग-अलग टीमें आरोपी की खोजबीन में लगी हुई है।

 


bd247eee-188e-485b-b825-2fd63271fe47
IMG-6476
1dc65926-5d5f-4f90-895e-2cdbc51bf8a0
a8eb6cdd-af08-4e49-a9d9-5703b9bda295
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
15/Oct/2024

CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यहां संभालेंगे चुनावी कमान.....

15/Oct/2024

CG - अनोखा मामला : दो मंजिला पक्के मकान को बिना तोड़े 60 फीट दूर किया जा रहा है शिफ्ट, एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में लगेंगे इतने लाख रुपए, नजारा देख लोग हुए हैरान, पढ़िए पूरी खबर.....

15/Oct/2024

CG - चैतन्य पैरामेडिकल कॉलेज जो छत्तीसगढ़ रायपुर महादेव घाट चौक में अपना सेंटर खोल कर चला रहे हैं, यह छत्तीसगढ़ में कोई यूनिवर्सिटी से कम नहीं है जिनके पास पैरामेडिकल कॉलेज का मानता नहीं है जो अवैध रूप से संचालित हो रहा है...

15/Oct/2024

CG - इस भाजपा विधायक के बेटे ने की युवक से मारपीट, लगे ये गंभीर आरोप, थाने में शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर आदिवासी समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी.....

15/Oct/2024

माता रानी के आशीर्वाद से माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ़ का ३६ घंटे अनवरत चलने वाला माता का भंडारा व जगराता का आयोजन...