रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की चिंता बढ़ गई है। पीसीसी चीफ के खिलाफ गुजरात में एफआईआर दर्ज की गई है। दीपक बैज के खिलाफ गुजरात राज्य का नाम खराब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भ्रामक जानकारी साझा की। आरोप है कि बैज ने छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल का वीडियो गुजरात का बताकर वायरल किया। हालांकि, दीपक बैज ने इन आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि मैंने तो सिर्फ बिलासपुर के एक अस्पताल की बदहाली दिखाई थी।
क्या है पूरा मामला
दीपक बैज ने हाल ही में अपने ‘एक्स’ अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक मरीज को इलाज के लिए इंतजार करते हुए दिखाया गया। इस वीडियो के साथ बैज ने दावा किया था कि यह वीडियो गुजरात का है। लेकिन, बाद में यह खुलासा हुआ कि वीडियो वास्तव में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल का था, जहां मरीजों को सही तरीके से इलाज नहीं मिल पा रहा था।
लगे ये आरोप
आरोप है कि बैज ने वीडियो को जानबूझकर गुजरात का बताया, जिससे गुजरात सरकार की छवि को नुकसान हुआ। गुजरात पुलिस के साइबर सेल में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या वीडियो को एडिट किया गया था या फिर दीपक बैज ने वास्तव में इसे गुजरात का बताकर पोस्ट किया था।
दीपक बैज ने दी सफाई
वहीं, दीपक बैज ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया, वह बिलासपुर के अस्पताल का था, न कि गुजरात का। उन्होंने कहा कि वह इस एफआईआर के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं और अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही है तो वह पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से अपनी बात रखेंगे।