अपराध क्रमांक 234/24 धारा 20 (ख) ii(ग) एनडीपीएस एक्ट
जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी
MAHINDRA XUV 500 लक्जरी कार से 157.96 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त
जप्त गांजा की कीमत करीबन 15,79,600/ रूपये।
जंगल रास्ते किया जा रहा था गांजा परिवहन
उड़ीसा राज्य से तिरिया माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये ले जाया जा रहा था गांजा।
मौके से आरोपी चालक पुलिस को देखकर गांजा से भरे लक्जरी कार को छोड़कर भागे।
थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।
फरार आरोपी :-
MAHINDRA XUV 500 कमांक DL-12-CA-5468 का अज्ञात चालक
जप्त सामान :-
01. मादक पदार्थ गांजा 30 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 157.96 किलोग्राम कीमती 15,79,600/ रूपये।
02. MAHINDRA XUV 500 कमांक DL-12-CA-5468 कीमती 10,00,000/ रूपये
कुल जुमला कीमती -25,79,600/रूपये।
जगदलपुर। सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 12.12.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति सिल्वर रंग के MAHINDRA XUV 500 कमांक DL-12-CA-5468 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा की ओर से तिरिया माचकोट जंगल के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम तिरिया माचकोट जंगल के पास पहुंच कर देखे तिरिया माचकोट जंगल के पास MAHINDRA XUV 500 क्रं DL-12-CA-5468 खड़ा था जिसका चालक पुलिस को देखकर कार को मौके पर छोडकर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।
पुलिस टीम के द्वारा वाहन चालक का जंगल में पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया नहीं मिला। मौके पर चालक के द्वारा छोडकर भागे कार का तलाशी लिया गया वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा 30 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 157.96 किलोग्राम कीमती 15,79,600 / रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन कमांक DL-12-CA-5468 कीमती 10,00,000/ रूपये, सहित जुमला कीमत 25,79,600/ रूपये को जप्त किया गया।
आरोपी वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोप चालक के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। फरार वाहन चालक की सरगर्मी से पतासाजी कार्यवाही जारी है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-
निरीक्षक टामेश्वर चौहान स०उ०नि० सतीस कुमार यादव, सउनि दिनेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, आरक्षक दशरू नाग, वेदप्रकाश देशमुख, डीएसएफ आरक्षक, विरेन्द्र ठाकुर ,जोगेश्वर कश्यप ,सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा हैं।