CG IAS, IPS अफसर उतरे मैदान पर : CM के निर्देश के बाद अफसर धान खरीदी देखने उतरे फील्ड पर…CM सेक्रिटिएट से कलेक्टरेट के अफसर समेत अनेक IAS,IPS निकले दौरे पर…..


 

रायपुर, 2 दिसंबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर धान खरीदी व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए प्रदेश के सचिवालय से लेकर सभी जिलों के अधिकारियों ने भी मैदान पर उतर कर मोर्चा संभाल लिया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 01 दिसंबर को धान संग्रहण केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया था। आज सचिव स्तर के अधिकारियों ने भी संग्रहण केंद्रों का दौरा किया। जिलों में संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संग्रहण केंद्रों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । अधिकारियों द्वारा किसानों से चर्चा कर उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है।

कोरिया जिले में कलेक्टर श्याम धावड़े और सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने बैकुंठपुर के जामपारा और सरभोका समिति के पदाधिकारियों से बारदाने, तौल, रोस्टर आदि की जानकारी ली। दोनों समितियों के पदाधिकारियों ने धान की गुणवत्ता और उसमें नमी की जांच कर धान की तौलाई की। सरगुजा के कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने लुंड्रा विकासखंड के चार धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान बलरामपुर जिले से लगे लुण्ड्रा विकासखंड के धौरपुर, डूमरडीह, सहनपुर तथा ससौली केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी केंद्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

आज प्रदेश के दूरस्थ और सीमावर्ती जिले बलरामपुर-रामानुजगंज के धान खरीदी केंद्रों में वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण किया। महासमुंद जिले में ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी ने, दुर्ग जिले में लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने, बेमेतरा और मुंगेली जिले में तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने, बिलासपुर जिले के कोटा में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया। 

रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने विकासखंड मुख्यालय अभनपुर और ग्राम केन्द्री के उपार्जन केंद्र में धान खरीदी कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस दौरान धान खरीदी के साथ-साथ उसके रख-रखाव व परिवहन संबंधी कार्यों को भी प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने लघु एवं सीमांत किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो, ऐसी व्यवस्था बनाने कहा। उन्होंने धान की गुणवत्ता, बारदाने की व्यवस्था, स्टेकिंग, रखरखाव, सुरक्षा, उठाव और गुणवत्ता आदि का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।

राज्य में अब तक 2.36 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी 77 हजार 162 किसानों ने बेचा धान राजनांदगांव में सर्वाधिक 28,308 मीटरिक टन धान की हो चुकी खरीदी* धान खरीदी व्यवस्था को सुगम बनाने उच्च स्तर पर अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

    राज्य में बीते दो दिनों में 02 लाख 35 हजार 922 मीटरिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। दो दिनों में 77,162 किसानों ने उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है। धान खरीदी में राजनांदगांव जिला प्रदेश में अग्रणी है। बीते दो दिनों में राजनांदगांव जिले में 28,308.68 मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज दूसरे दिन राज्य में दूसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 19,700 मीटरिक टन धान की खरीदी हुई है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर किसानों में उत्साह है। उपार्जन केन्द्रों में टोकन के आधार पर किसान धान बेचने के लिए पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों में किसानों की सहूलियत और धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लगातार केन्द्रों का दौरा कर रहे हैं। 
 
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू विपणन वर्ष में राज्य के महासमुंद जिले में अब तक 19,653 मीटरिक टन, बस्तर जिले में 982.72 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में 249.04 मीटरिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 40.52 मीटरिक टन, कांकेर जिले में 5 हजार 174 मीटरिक टन, कोण्डागांव जिले में 4 हजार 83 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में 319.24 मीटरिक टन, सुकमा जिले में 116.44 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में 9864 मीटरिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1406 मीटरिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 3652 मीटरिक टन, कोरबा जिले में 542.88 मीटरिक टन, मुंगेली जिले में 6236 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में 7823 मीटरिक टन, बालोद जिले में 18,894 मीटरिक टन, बेमेतरा जिले में 19,700 मीटरिक टन, दुर्ग जिले में 14,699 मीटरिक टन, कवर्धा में 14,960 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 28,308.68 मीटरिक टन, बलौदाबाजार जिले में 19,273 मीटरिक टन, धमतरी जिले में 14,956 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में 11,171 मीटरिक टन, रायपुर जिले में 18,797 मीटरिक टन, बलरामपुर जिले में 1841 मीटरिक टन, जशपुर जिले में 1682 मीटरिक टन, कोरिया जिले में 1344 मीटरिक टन, सरगुजा जिले में 4093 मीटरिक टन और सूरजपुर जिले में 6060 मीटरिक टन धान की खरीदी की गई है।

 

6sxrgo



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे