CG NEWS: Miracle of nature, sonography report of private hospital said it was twin
देवेश साहू/बलौदाबाजार– छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के जिला अस्पताल में एक महिला ने बुधवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। जिला अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम ने सिजेरियन कर सफल प्रसव करवाया है। मरीज सोनी साहू भाटापारा के पास कोसमांदा गांव की थी उसने भाटापारा के भृगु अस्पताल में प्रेगनेंसी के दौरान 7 माह में सोनोग्राफी करवाया था जिसके रिपोर्ट के मुताबिक पेट में जुड़वा बच्चा बताया जा रहा था लेकिन सिजेरियन के बाद एक साथ तीन बच्चे का जन्म हैरान कर देने वाला है नवजात शिशुओं मे 1 लड़की व 2 लड़के है।
तीनों बच्चों का वजन कम था जिनका जिला चिकित्सालय के एनआईसीयू में ईलाज जारी है वहीं नवजात की माता पूरी तरह स्वास्थ्य है। बता दे की दंपती को शादी के 2 साल बाद बच्चे हुए है।चिकित्सक के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
जिला अस्पताल की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. करूणा यादव ने बताया कि कोसमंदा में रहने वाले दुर्गेश साहू ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनी साहू को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार दोपहर करीब 1.00 बजे सीजेरियन के जरिये प्रसव कराया गया है, जिसके बाद महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है जिसमें 1 लड़की तथा 2 लड़के हैं। सिजेरियन कराने वाली टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. करूणा रूपरेला, ओटी इंचार्ज डॉ. आयशा बेगम, निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. ईशान दुबे, डॉ. रोशन देवांगन की टीम शामिल रही।