CG Politics : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया बयान, छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग को लेकर कही ये बड़ी बात.....

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज राजधानी पहुंचे। जहां रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने लोकसभा में अपने अनुभव को साझा किया। इसके अलावा उन्होंने आरंग में हुई कथित मॉब लिंचिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी, साथ ही कांग्रेस की समीक्षा बैठक और राज्य की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। 

रायपुर के सांसद चुने जाने के बाद पहली बार लोकसभा पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि लोकसभा का पहला सत्र अटेंड किया, यह काफी अच्छा अनुभव रहा। अब तक चार दिन की कार्यवाही हुई है, 3 दिन की अभी और बाकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में मुझे ऐसा लगा कि विपक्ष किसी भी चीज पर चर्चा नहीं करना चाहता है। लोकसभा की कार्यवाही को बाधित करना ही उसका एक काम है। आपातकाल को वे लोग सही मानते हैं। जबकि, आपातकाल लगाने वाली इंदिरा जी खुद इसे लेकर माफी मांग चुकी हैं। क्या कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के नेता, सोनिया गांधी राहुल गांधी माफी मांगेंगे। जिस आपातकाल में हजारों लोगों की जान चली गई और लाखों परिवार बर्बाद हो गए, प्रेस पर इमरजेंसी लगा दी गई, पूरे देश को जेल बना दिया गया था। 

आरंग की घटना को लेकर पिछले दिनों रायपुर में हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोई गड्ढे में कूद गया है और उसकी मृत्यु हो गई तो इसे कैसे मॉब लिंचिंग कह सकते हैं ? उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो जो बहुसंख्यक समाज की भावनाएं हैं उसे समझना पड़ेगा। अल्पसंख्यक समाज के लोग उनकी भावनाओं को आहत न करें। मैं तो प्रेस से भी कहना चाहूंगा जो खुद गड्ढे में कूद कर मर गए उसको मॉब लिंचिंग का रूप आप लोग क्यों दे रहे हैं ?

 

6sxrgo

बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की, सरकार को सभी लोगों पर ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। विश्व हिंदू परिषद भी अपने जगह सही है। मैं तो यही कहना चाहूंगा कि इसे मॉब लिंचिंग का रूप नहीं दिया जाना चाहिए। जो लोग खुद गड्ढे में कूद कर मरे हैं या तो वह आत्महत्या है या उनकी गलती है। निश्चित रूप से गायों की तस्करी एक समाज विशेष के लोग कर रहे हैं। यह दुर्भाग्य जनक है। छत्तीसगढ़ में पहले जब 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी का शासन था इसके ऊपर रोक लगाई गई थी, इसके लिए कानून लाया गया था। मैं चाहूंगा जितने भी गाय तस्करी करने वाले लोग हैं और कसाई खाने में गायों को ले जाने वाले लोग हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को केवल लूटने का काम किया 

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की, कांग्रेस कितनी भी समीक्षा कर ले, छत्तीसगढ़ बीजेपी का था, है, और आगे भी रहेगा। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को केवल लूटने का काम किया है, यहां के लोगों का भया दोहन करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ को जातिवाद में बांटने का काम किया है। स्थानीय लोगों को प्रताड़ित करके बाहर के लोगों को चुनाव लड़वाया है। उन्होंने कहा की केंद्र के साथ छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस चली गई है, अब तो वह और भी ज्यादा रसातल में चली जाएगी। 

बलौदा बाजार घटना को लेकर कांग्रेस के आरोप पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की, कांग्रेस राज्य की कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रही है। वह सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि, पूरे देश में ऐसा करने की कोशिश कर रही है और इसलिए कांग्रेस पार्टी को सफाई देना चाहिए। जिनके भी नाम बलौदाबाजार की घटना में आ रहे हैं वह सब लोग कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं। अब निश्चित रूप से हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ऐसे लोगों के खिलाफ जो कानून व्यवस्था को खराब करने में लगे हैं। जो लोग गौ माता की तस्करी करते हैं और उनको कसाई खाने में भेजते हैं उनके खिलाफ में विष्णुदेव साय की सरकार से मैं इस बात की उम्मीद करता हूं की वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। 


IMG-5511
ezgif-com-animated-gif-maker-3

d9c7fc3c-734a-459e-8d86-b0b3106bb716
c041f781-d6c5-424f-8f16-74b521c05e4d
ec5bdc94-a24f-4131-bc9a-2ff8b14e35b8
 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
01/Jul/2024

Jaya Kishori in Chhattisgarh : मोटिवेशनल स्पीकर एवं आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी आएगी छत्तीसगढ़, राजधानी में कल होगा राइस एंड शाइन विद जया किशोरी का आयोजन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल.....

01/Jul/2024

CG - Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी, महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त हुई जारी, लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में पहुंचे पैसे, आप भी फटाफट चेक करें अपना अकाउंट.....

01/Jul/2024

CG - कांग्रेस में फिर फूटा लेटर बम : बगैर नाम के लेटर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेताओं को ठहराया हार का जिम्मेदार, गुमनाम पत्र से कांग्रेस में मची खलबली, पढ़िए पूरा पत्र......

01/Jul/2024

CG ब्रेकिंग : IAS अफसरों को मिला जिलों का प्रभार, प्रभारी सचिव किये गये नियुक्त,देखिये किसे किस जिले का मिला जिम्मा...

01/Jul/2024

CG - भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, इलेक्ट्रिक केबल के जाल के बीच युवक की मिली लाश, शरीर पर नहीं थे कपडे, हादसा या फिर.... पुलिस जांच में जुटी.....