CG Politics : राज्यसभा सांसद के तौर पर राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने ली शपथ, आदिवासियों को लेकर कही ये बड़ी बात....

रायगढ़। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ने राज्यसभा सांसद की शपथ दिलाई। राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के अगले ही दिन शुक्रवार से सांसद फिर से प्रदेश में लोकसभा चुनाव की प्रचार की बागडोर संभाल लेंगे।  

विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को पूरे प्रदेश में स्टार प्रचार बनाया है, साथ ही राज परिवारों को साधने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। अपने प्रवास के दौरान राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी कैडर को मजबूत करने के लिए नुक्कड़ सभा, बैठक, आमसभा करने की जिम्मेदारी दी है। बीते 1 महीने से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह सरगुजा से लेकर बस्तर तक लगातार भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, साथ ही वह प्रत्याशियों के साथ दुर्गम क्षेत्रों में भी जा रहे हैं।

शपथ ग्रहण के बाद राजा देवेंद्र ने कहा कि वे शिक्षा के आधुनिकीकरण पर पूरा फोकस करेंगे। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के बच्चों के लिए पढ़ाई के अनुरूप माहौल बनाने और उन्हें हर सुविधा देने को कोशिश रहेगी उच्च शिक्षा के लिए और पीएससी यूपीएससी के लिए भी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। नवीन स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था करने के लिए वह प्रतिबद्ध रहेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र में पर्यटन का विकास कर आमदनी के नए स्त्रोतों का सृजन करेंगे। अतुलनीय छत्तीसगढ़ में असीम पर्यटन है, इसे आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं। 

 

6sxrgo

सांसद राजा देवेंद्र ने कहा कि रायगढ़ – रांची रेलवे का विस्तार के लिए मैं पहल करूंगा। मोदी सरकार भारतीय रेल में अकल्पनीय परिवर्तन कर रही है, जिसका फायदा छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा। इन जगहों पर जहां सड़कें नही है, वहां सड़कों का विस्तार हो। आदिवासियों का विकास मेरी प्राथमिकता होगी। छत्तीसगढ़ में हर युवा को रोजगार और स्व-रोजगार की उपलब्धता हो, ऐसी मेरी कोशिश रहेगी। मैं उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि ऐसी व्यवस्था बने, जिससे सरकारी संस्थानों का बेहतर संचालन संभव हो सके। 

सांसद देवेंद्र कहते हैं महतारी हो या किसान, बुजुर्ग हो या जवान, सेठ या फिर किसान भाजपा ने प्रदेश में सरकार में आते ही सभी से किया वादा लगभग पूरा किया। प्रदेश में हम 5 साल के विपक्ष में रहे पर अनुशासन बना रहा. विश्व की सबसे बड़ी और अनुशासित राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। हमारे यहां हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। इसी कारण भाजपा का लगातार विस्तार हो रहा है और आमजन भी हमारी विचारधारा और लक्ष्य से जुड़ते जा रहे हैं। तीसरी बार भी केंद्र में भाजपा सरकार आएगी। 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
04/May/2024

अल्पसंख्यक विभाग की राजीव भवन अंबिकापुर में हुई बैठक

04/May/2024

CG:जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने हेतु जिले के कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के 400 से ज्यादा जवानों के साथ बेमेतरा (शहर) में निकाला फ्लैग मार्च

04/May/2024

CG प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या : एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े हार गए प्यार में दुनिया से जंग, जंगल में लटके मिले दोनों के शव...इलाके में सनसनी...

04/May/2024

CG - दमाद ने ससुर पर चलाई गोली, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी अब ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे......

04/May/2024

CG - चेम्बर ऑफ कॉमर्स की व्यापारियों से अपील, 7 मई को बंद रहेंगे मार्केट, जानिए वजह....