CG - शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का करें निराकरण - कलेक्टर विजय दयाराम के.

शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का करें निराकरण - कलेक्टर विजय दयाराम के.

समय-सीमा की बैठक में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लंबित कार्य को 31 मई तक पूर्ण करवाने के निर्देश

जगदलपुर : कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि सभी विभाग शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करेंगे। साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में भी समीक्षा की जाएगी इस हेतु आवश्यक तैयारी व कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा विभाग के अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों के पेंशन तथा सभी स्वत्वों का भुगतान समय पर करवाने  की कार्रवाही करेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए।

 

6sxrgo

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल, समय-सीमा के प्रकरण और विभागीय कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की।विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों व शासन से मिले निर्देश पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य की दुकानों में राशन भंडारण की जांच करवाने के निर्देश दिए, जांच में खाद्य विभाग और संबद्ध विभागों के अधिकारी आवश्यक सहयोग करने भी कहा।

  बैठक में महिला एवं बाल विकास के महतारी वंदन योजना आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने
 वर्ष 2023-24 में आंगनबाड़ी में प्रवेश लेने वाले बच्चों के जाति प्रमाण जारी करने का लक्ष्य की समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य से लंबित प्रकरणों का 31 मई तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा संचालन हेतु जनपद स्तर पर समीक्षा कर लिया जाए।

साथ ही शालाओं में निर्माण की जा रही किचन सह भण्डार कक्ष में पर्याप्त हवा युक्त होना चाहिए।  कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी से पीएम किसान सम्मान निधि में ई-केवाईसी तथा आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए खरीफ वर्ष से पहले आधार सिंडिग के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। खरीफ फसल के लिए पंजीकृत किसानों का गिरदावरी के दरमियान जमीन का परीक्षण करवाने भी कहा। वनाधिकार पट्टा किसान भी केसीसी के का परीक्षण जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर ने आवास योजना ग्रामीण का जनपद पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए मकान बनाने में प्रगति को तेजी देने के साथ ग्राम पंचायत प्रस्ताव के आधार पर मकान नहीं बनाने वाले पर वसूली कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी भवन में देरी के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए अपूर्ण निर्माण कार्य को जल्द समाप्त करें और निर्माण नहीं करने योग्य वाली स्थलों की राशि वापस करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत की प्रगति, पीएम आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यो, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजना की प्रगति, जल जवीन मिशन फेस-2 में सोलर लाईट की व्यवस्था, बीआईजी अन्तर्गत अप्रारंभ कार्य को निरस्त करने,बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के अपूर्ण कार्यो की समीक्षा, सांसद विधायक निधि मद के अपूर्ण कार्य, जिला खनिज न्यास संस्थान अपूर्ण कार्यो विभागवार-जनपदवार समीक्षा किया गया।

साथ ही आकांक्षी ब्लॉक के मापदंडों की प्रगति, नक्शा अद्यतन की स्थिति और एफआरए ऑनलाइन की समीक्षा किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

63afbfdb-d98d-43ec-b72e-a24405c0f3b9
1b7a6c4b-1be1-457e-9b92-2cc6cb6c4a1d
 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
21/May/2024

Cooler Moisture Tips: गर्मी में कूलर से हो रही है उमस, तो अपनाएं ये कमाल का जुगाड़, यहाँ देखें आसान टिप्स...

21/May/2024

25 फडों में तेंदूपत्ता खरीदी जारी 4400 मानक बोरा खरीदी का लक्ष्य

21/May/2024

लोकसभा 2024 की पूरी गणित समझे प्रशांत किशोर से जानें किसकी बन रही सरकार कहा किसको हों रहा फायदा किसको नुकसान पढ़े पूरी खबर

21/May/2024

Infinix Mobile Under 30000 : Infinix ने 12GB रैम के साथ लॉन्च किया नया गेमिंग फोन, स्पेसिफिकेशन देख उड़ जायेंगे होश, जाने इसकी कीमत...

21/May/2024

Printers Under 15000: अब प्रिंट निकलवाने के लिए खर्च करने पड़ेंगे पैसे, घर ले आयें ये सस्ता प्रिंटर, मात्र इतनी है कीमत...