सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। धमतरी के बाद अब सरगुजा जिले में जिंदा नवजात खेत में मिला है। नवजात को दफन करने की कोशिश की गई थी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने नवजात की जान बचाई है। बताया जा रहा कि यह बच्चा कुछ ही घंटे पहले पैदा हुआ है। पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेटला कोयलापानी का है।
ग्रामीणों ने नवजात को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीतापुर मेडिकल ऑफियर ड्रॉ. एम निकुंज ने बताया, बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।