डेस्क : प्रयागराज कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 3 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जो बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से रवाना होंगी। ट्रेनों के रूट के साथ टाइमिंग भी जारी कर दी गई है। पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी।
दूसरी ट्रेन दुर्ग से 8 फरवरी और तीसरी बिलासपुर से 22 फरवरी को रवाना होगी। बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी। बता दें कि कुंभ के लिए रेलवे ने देशभर में 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन खत्म होगा। इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रयागराज पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने की पहल की है।
महाकुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेन चलने से नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम होगा और कंफर्म बर्थ के साथ प्रयागराज पहुंच सकते हैं। रायगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 08251/08252 नंबर, दुर्ग- वाराणसी स्पेशल 08791/08792 नंबर और बिलासपुर- वाराणसी स्पेशल ट्रेन 08253/08254 नंबर के साथ चलेगी।